Dhamtari Murder News: धमतरी में फिर हत्या, आरोपी ने दिनदहाड़े युवक को उतारा मौत के घाट, पूरे गांव में फैली सनसनी
Dhamtari Murder News: धमतरी में फिर हत्या, आरोपी ने दिनदहाड़े युवक को उतारा मौत के घाट, पूरे गांव में फैली सनसनी
Gwalior Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
- धमतरी जिले के छिपली गांव में दिनदहाड़े युवक की हत्या
- आरोपी ने धारदार हथियार से युवक को मौत के घाट उतारा
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आरोपी की तलाश जारी
धमतरी: Dhamtari Murder News छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पिछले कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ बढ़ गया है, यहां लगातार चाकूबाजी, हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच एक बार फिर दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
Dhamtari Murder News: धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट
मिली जानकारी के अनुसार, मामला नगरी थाना क्षेत्र के छिपली गांव की है। जहां आरोपी ने दिनदहाड़े बीच चौराहे पर युवक की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने धारदार हथियार से युवक को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल आरोपी ने किस वजह से युवक की हत्या की इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही है।

Facebook



