Diljit Dosanjh: ‘मैं हारा नहीं हूं…’ KBC के मंच पर दिलजीत का अंदाज देख अमिताभ भी रह गए दंग!
केबीसी के ताजा एपिसोड में दिलजीत दोसांझ ने अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर धमाल मचा दिया। शानदार खेल दिखाते हुए उन्होंने 50 लाख रुपये जीते, लेकिन समय खत्म होने पर भी दिलजीत ने सीट छोड़ने से साफ इनकार कर सबको चौंका दिया।
(Diljit Dosanjh, Image Source: X Handle)
- दिलजीत दोसांझ ने KBC में जीते 50 लाख रुपये।
- हूटर बजने के बाद भी हॉट सीट छोड़ने से किया मना।
- मजाकिया लहजे में बोले- “मैं हारा नहीं हूं, पैसे दो।”
Diljit Dosanjh: कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ हॉट सीट पर नजर आए। उनके सामने थे महानायक अमिताभ बच्चन। शो के दौरान दिलजीत ने अपने मजेदार अंदाज और जवाबों से सभी का दिल जीत लिया।
दिलजीत ने जीते 50 लाख रुपये
गेम खेलते हुए दिलजीत ने शानदार प्रदर्शन किया और 50 लाख रुपये की राशि जीत ली। जैसे-जैसे खेल अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ा, वह 7 करोड़ रुपये जीतने से सिर्फ दो सवाल दूर रह गए। लेकिन तभी हूटर बजा और अमिताभ ने बताया कि समय समाप्त हो चुका है।
‘मैं हारा नहीं हूं, मुझे मेरे पैसे दीजिए’
हूटर बजते ही दिलजीत ने मजाकिया लहजे में अमिताभ बच्चन से कहा- ‘मैं हारा नहीं हूं, मुझे मेरा पैसा दीजिए। मेरे पास अभी लाइफलाइन बची है, आप दो सवाल पूछिए और मैं जवाब दूंगा।’ उनका यह अंदाज देखकर सेट पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े। दिलजीत ने हॉट सीट से उठने से भी साफ इनकार कर दिया।
50 लाख के लिए पूछा गया ये सवाल
दिलजीत के सामने 50 लाख रुपये के लिए सवाल आया- ‘दूरदर्शन की ओरिजनल ट्यून किसने कंपोज की है?’
विकल्प थे –
A. उस्ताद बिस्मिल्लाह खान
B. पंडित रविशंकर
C. पंडित हरिप्रसाद चौरसिया
D. डॉ. एल. सुब्रमण्यम
दिलजीत इस सवाल पर पंडित रविशंकर और पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के बीच कंफ्यूज हो गए।
अमिताभ के कहने पर ली लाइफलाइन
दिलजीत लाइफलाइन लेने में हिचकिचा रहे थे, लेकिन अमिताभ बच्चन ने उन्हें समझाया कि लाइफलाइन लेने से कुछ गलत नहीं होगा, इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। अमिताभ की बात मानते हुए दिलजीत ने 50-50 लाइफलाइन ली, जिसके बाद दो ऑप्शन बचे- पंडित रविशंकर और डॉ. एल. सुब्रमण्यम।
‘अमिताभ जी ने मेरी लाइफलाइन बर्बाद कर दी’
सही जवाब चुनने के बाद दिलजीत ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्होंने लाइफलाइन सिर्फ अमिताभ के कहने पर ली और मजाक में कहा- ‘अमिताभ जी ने मेरी लाइफलाइन बर्बाद कर दी।’ हालांकि, उनका जवाब सही निकला और उन्होंने 50 लाख रुपये जीत लिए।
दिलजीत का अंदाज बना चर्चा का विषय
एपिसोड के अंत में जब खेल का समय खत्म हुआ, तो दिलजीत का ह्यूमर और आत्मविश्वास दर्शकों को खूब पसंद आया। सोशल मीडिया पर भी फैंस उनके इस मजाकिया लहजे और अमिताभ के साथ हुई मस्ती की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- King Movie: शाहरुख खान ने अपने बर्थडे पर किया ‘King’ का टाइटल वीडियो रिलीज, सुहाना संग पहली बार शेयर करेंगे स्क्रीन, ये हो सकती है फिल्म की रिलीज डेट!
- Mahindra XEV 9S Launch: महिंद्रा की 7-सीटर Electric SUV का इंतजार खत्म, Teaser OUT लेकिन सस्पेंस बरकरार! 27 नवंबर को उठेगा पर्दा…
- Realme 4K Smart TV पर बंपर ऑफर! Dolby Vision और Atmos फीचर्स के साथ 42,999 रुपये वाली TV मिल रही अब 10,000 रुपये से भी कम में…

Facebook



