Surajpur Crime News: छात्रा की हत्या कर जंगल में शव फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार, वारदात की वजह आपको कर देगी हैरान
Surajpur Crime News: पुलिस ने छात्रा की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने छात्रा को गलत नियत से रोका था
Today News & Live Update 01 June 2025/Image Credit: IBC24 File Photo
- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में नाबालिग छात्रा का शव जंगल में मिला था।
- पुलिस ने इस पूरे मामले पुलिस को सफलता मिली है।
- पुलिस ने छात्रा की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सूरजपुर: Surajpur Crime News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में नाबालिग छात्रा का शव जंगल में मिला था। इस शव के मिलने के बाद से ही पुलिस जांच में जुटी थी कि ये पूरा मामला क्या है। वहीं अब पुलिस ने इस पूरे मामले पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने छात्रा की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने छात्रा को गलत नियत से रोका था, लेकिन जब उसने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई।
बासबारी जंगल में मिला था छात्रा का शव
Surajpur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र के बासबारी जंगल का है। बासबारी जंगल में एक नाबालिग छात्रा का शव मिला था। इसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद छात्रा की हत्या करने वाले आरोपी फायर वाचर शिवाराम को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी गुनाह कबूलने में आना-कानी कर रहा था।
DNA रिपोर्ट आने के बाद आरोपी ने कबूला गुनाह
Surajpur Crime News: इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी का DNA टेस्ट करवाया। DNA टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी ने छात्रा की हत्या करने की बात कबूली। आरोपी ने बताया कि, उसने गलत नियत से छात्रा को रोका था, लेकिन छात्रा लगातार उसकी हरकत का विरोध कर रही थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी शिवराम ने उसकी हत्या कर दी। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Facebook



