Himanshu Malviya Wedding: अनोखी शादी.. वेडिंग कार्ड में ‘एक पेड़ माँ के नाम अभियान’ का जिक्र, मेहंदी से लेकर फेरे तक सभी रस्मों को बनाया खास, हर जगह हो रही चर्चा

Himanshu Malviya Wedding: अनोखी शादी.. वेडिंग कार्ड में 'एक पेड़ माँ के नाम अभियान' का जिक्र, मेहंदी से लेकर फेरे तक सभी रस्मों को बनाया खास, हर जगह हो रही चर्चा

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 11:06 AM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 11:06 AM IST

Himanshu Malviya Wedding/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर में रहने वाले हिमांशु मालवीय ने अपनी पूरी शादी को पर्यावरण बचाने के नाम पर की
  • शादी के कार्ड में प्रधानमंत्री के एक पेड़ माँ के नाम अभियान का जिक्र किया
  • शादी में आने वाले हर मेहमान को एक पेड़ भी उपहार में दिया

Himanshu Malviya Wedding: इंदौर। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग तरह-तरह के आयोजन करते है, लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवक ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अलग तरह की शादी की। युवक ने अपनी शादी की सभी रस्मों को प्रकृति को समर्पित किया। शादी के कार्ड से लेकर मंडप के फेरे तक पेड़ लगाने और प्रकृति बचाने का संदेश दिया गया। युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ माँ के नाम से खुद को प्रेरित बताया। युवक की इस अनूठी शादी में प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी प्रकृति के रंग से जुड़े कपडे पहन कर पहुंचे और नवदंपति को शुभकामनाएं दी।

Read More: Dhirendra Shastri on Pakistan Air Strike: ‘सिंदूर तो सिर्फ झांकी है, हल्दी, मेंहदी बाकी है..’ पाकिस्तान में हुए एयर स्ट्राइक पर बागेश्वर बाबा का प्रहार 

इंदौर में रहने वाले हिमांशु मालवीय नामक युवक ने अपनी शादी को पर्यावरण बचाने के संदेश के साथ करने का संकल्प लिया। हिमांशु ने अपनी पूरी शादी को पर्यावरण बचाने के नाम पर की। दरअसल, पिछले साल इंदौर में 51 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था और इस अभियान की तारीफ खुद नरेंद्र मोदी ने की थी। इसी से प्रेरित होकर इंदौर के हिमांशु ने अपनी शादी में पर्यावरण बचाने का संदेश देने का सोचा और उसके बाद अपनी शादी की तैयारी शुरू की।

Read More: Tej Pratap Yadav News: ‘देश के लिए जान भी गई तो खुद को भाग्यशाली समझूंगा’, भारतीय वायु सेना में सेवा देने के लिए तेज प्रताप यादव ने जताई सहमति, कर चुके हैं इस चीज की पढ़ाई 

शादी के कार्ड में भी हिमांशु ने प्रधानमंत्री के एक पेड़ माँ के नाम अभियान का जिक्र किया, उसके बाद शादी में आने वाले हर मेहमान को एक पेड़ भी उपहार में दिया। नवदंपति ने फेरे के समय लिए जाने वाले वचनो में यह वचन भी लिया की वे पेड़-पौधों की देखभाल करेंगे और हर साल अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर पेड़ लगाएंगे। हिमांशु की इस मुहिम में खुद प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय खुद प्रकृति से जुड़े हरे रंग के कपड़े पहन कर शादी में पहुंचे और नवदंपति को शुभकामनाएं दी। इस शादी का वीडियो खुद हिमांशु ने जारी किया, जिसमें पेड़ बचाने और लगाने का संदेश था।