CG News: दुर्ग जेल में बंद ननों से मिलने पहुंचे CPI(M) नेताओं को प्रशासन ने नहीं दिया समय, सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप, गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिया ये जवाब

दुर्ग जेल में बंद ननों से मिलने पहुंचे CPI(M) नेताओं को प्रशासन ने नहीं दिया समय, Administration did not give time to the CPI(M) leaders who came to meet Nain

CG News: दुर्ग जेल में बंद ननों से मिलने पहुंचे CPI(M) नेताओं को प्रशासन ने नहीं दिया समय, सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप, गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिया ये जवाब
Modified Date: July 30, 2025 / 12:07 am IST
Published Date: July 29, 2025 9:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दुर्ग जेल में बंद ननों से मिलने पहुंचे वामपंथी नेताओं को नहीं मिला तत्काल प्रवेश
  • गृह मंत्री विजय शर्मा ने विपक्ष पर राजनीति करने और भ्रम फैलाने के लगाए आरोप

दुर्गः CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर 25 जुलाई को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार दो नन को लेकर अब दिल्ली तक सियासत गर्म हो गई है। आज केरल के कांग्रेसी सांसदों ने जहां महिला बंदीगृह में बंद ननों से मुलाकात की और उन पर की गई कार्रवाई को लेकर प्रश्न चिन्ह लगाया। वहीं सीपीआई नेता एनी राजा और पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात सहित CPI के दो अन्य सांसद भी दिल्ली से दुर्ग पहुंचे और ननों से मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन जेल प्रबंधन ने उन्हें जेल मैनुअल का हवाला देते अगले दिन सुबह मुलाकात कराए जाने का आश्वासन दिया।

Read More : Rewa News: कॉलेज की छात्राओं पर बनाया अश्लील गाना, लोकल सिंगर ने सोशल मीडिया में किया वायरल, भड़के छात्र-छात्राओं ने की FIR की मांग

CG News: दुर्ग पहुंची सीपीआई (एम) नेता वृंदा करात ने कहा कि जेल प्रशासन ने दूसरों को ननों से मिलने दिया। जैसे भाजपा शासित राज्य में क़ानून नहीं है, वैसे ही उनकी जेल का भी हाल है। हमारा मक़सद ननों से मिलना है। आज नहीं तो कल ज़रूर मिलेंगे। हमारे लिए तो नियम है, लेकिन वो दूसरों को उनसे मिलने दे रहे हैं, उनके लिए नियम नहीं है। वहीं सीपीआई नेता एनी राजा का कहना है कि हमने बाक़ायदा आवेदन दिया था। आवेदन देते समय अधिकारियों ने कहा था कि वे सारी व्यवस्था करेंगे। अब वे कह रहे हैं कि यह जेल के नियमों का उल्लंघन है। हमसे पहले आए लोगों ने कहा कि वे दोपहर 3 बजे के बाद ननों से मिले थे। हो सकता है कि हमें ननों से न मिलने देने के लिए उन्हें सीएम, आरएसएस या बजरंग दल का आदेश मिला हो।”

 ⁠

Read More : CG News: छत्तीसगढ़ के इन कर्मचारियों के मानदेय में होगी 50% की वृद्धि? इन मांगों को लेकर मैदान पर डटे 

कांग्रेस सांसदों ने भी की मुलाकात

इससे पहले इंडिया गठबंधन के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को दुर्ग जेल पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में सांसद के. फ्रांसिस जॉर्ज, बेनी बेहनन, सप्तगिरी उल्का, एन. के. प्रेमचंद्रन, इंग्रिड मैकलोड, अनिल थॉमस के साथ कांग्रेस की महासचिव जरिता लेफलॉन्ग और सामाजिक कार्यकर्ता एनी पीटर शामिल थीं। सांसद जब दुर्ग जेल पहुंचे तो उन्हें पहले ननों से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौके पर पहुंचे। मौके से बघेल ने जेल डीजी को फोन लगाया तब सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को जेल के अंदर मुलाकात करने के लिए जाने की अनुमति मिली।

Read More : Nag Panchami 2025: न वकील, न गवाह… फिर भी मिलता है न्याय! नागपंचमी पर लगी नागों की अदालत, हजारों ने देखा अद्भुत नज़ारा, जानें क्या है मान्यता

गृहमंत्री विजय शर्मा ने नकारात्मक राजनीति करने का लगाया आरोप

इंडिया ब्लॉक अलायंस के सांसद द्वारा दुर्ग जेल में केरल की ननों से मिलने के मामले पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि “मैंने उनकी मुलाक़ात कराई थी और अगर वो इस पर विरोध कर रहे हैं, तो वो विशुद्ध राजनीति कर रहे हैं। वो नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं और ज़बरदस्ती का भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूँ। मैंने जेल प्रशासन से बात की और उनकी मुलाक़ात कराई। अगर इसके बाद कोई आरोप लगाता है तो ये ग़लत है।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।