CG News: दुर्ग जेल में बंद ननों से मिलने पहुंचे CPI(M) नेताओं को प्रशासन ने नहीं दिया समय, सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप, गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिया ये जवाब
दुर्ग जेल में बंद ननों से मिलने पहुंचे CPI(M) नेताओं को प्रशासन ने नहीं दिया समय, Administration did not give time to the CPI(M) leaders who came to meet Nain
- दुर्ग जेल में बंद ननों से मिलने पहुंचे वामपंथी नेताओं को नहीं मिला तत्काल प्रवेश
- गृह मंत्री विजय शर्मा ने विपक्ष पर राजनीति करने और भ्रम फैलाने के लगाए आरोप
दुर्गः CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर 25 जुलाई को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार दो नन को लेकर अब दिल्ली तक सियासत गर्म हो गई है। आज केरल के कांग्रेसी सांसदों ने जहां महिला बंदीगृह में बंद ननों से मुलाकात की और उन पर की गई कार्रवाई को लेकर प्रश्न चिन्ह लगाया। वहीं सीपीआई नेता एनी राजा और पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात सहित CPI के दो अन्य सांसद भी दिल्ली से दुर्ग पहुंचे और ननों से मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन जेल प्रबंधन ने उन्हें जेल मैनुअल का हवाला देते अगले दिन सुबह मुलाकात कराए जाने का आश्वासन दिया।
CG News: दुर्ग पहुंची सीपीआई (एम) नेता वृंदा करात ने कहा कि जेल प्रशासन ने दूसरों को ननों से मिलने दिया। जैसे भाजपा शासित राज्य में क़ानून नहीं है, वैसे ही उनकी जेल का भी हाल है। हमारा मक़सद ननों से मिलना है। आज नहीं तो कल ज़रूर मिलेंगे। हमारे लिए तो नियम है, लेकिन वो दूसरों को उनसे मिलने दे रहे हैं, उनके लिए नियम नहीं है। वहीं सीपीआई नेता एनी राजा का कहना है कि हमने बाक़ायदा आवेदन दिया था। आवेदन देते समय अधिकारियों ने कहा था कि वे सारी व्यवस्था करेंगे। अब वे कह रहे हैं कि यह जेल के नियमों का उल्लंघन है। हमसे पहले आए लोगों ने कहा कि वे दोपहर 3 बजे के बाद ननों से मिले थे। हो सकता है कि हमें ननों से न मिलने देने के लिए उन्हें सीएम, आरएसएस या बजरंग दल का आदेश मिला हो।”
Read More : CG News: छत्तीसगढ़ के इन कर्मचारियों के मानदेय में होगी 50% की वृद्धि? इन मांगों को लेकर मैदान पर डटे
कांग्रेस सांसदों ने भी की मुलाकात
इससे पहले इंडिया गठबंधन के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को दुर्ग जेल पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में सांसद के. फ्रांसिस जॉर्ज, बेनी बेहनन, सप्तगिरी उल्का, एन. के. प्रेमचंद्रन, इंग्रिड मैकलोड, अनिल थॉमस के साथ कांग्रेस की महासचिव जरिता लेफलॉन्ग और सामाजिक कार्यकर्ता एनी पीटर शामिल थीं। सांसद जब दुर्ग जेल पहुंचे तो उन्हें पहले ननों से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौके पर पहुंचे। मौके से बघेल ने जेल डीजी को फोन लगाया तब सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को जेल के अंदर मुलाकात करने के लिए जाने की अनुमति मिली।
#WATCH | Durg, Chhattisgarh: On the arrest of two Kerala nuns in Chhattisgarh on charges of trafficking and religious conversion, CPI(M) leader Brinda Karat says, “The jail authority let others meet the nuns. Just like the BJP-ruled state is without law, the same is the condition… pic.twitter.com/vcJXYknyHn
— ANI (@ANI) July 29, 2025
#WATCH | Durg, Chhattisgarh: On the arrest of two Kerala nuns in Chhattisgarh on charges of trafficking and religious conversion, CPI leader Annie Raja says, “We give a proper application. While giving the application, the authorities said that they will do all the arrangements.… pic.twitter.com/qM1LvwJrxl
— ANI (@ANI) July 29, 2025
गृहमंत्री विजय शर्मा ने नकारात्मक राजनीति करने का लगाया आरोप
इंडिया ब्लॉक अलायंस के सांसद द्वारा दुर्ग जेल में केरल की ननों से मिलने के मामले पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि “मैंने उनकी मुलाक़ात कराई थी और अगर वो इस पर विरोध कर रहे हैं, तो वो विशुद्ध राजनीति कर रहे हैं। वो नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं और ज़बरदस्ती का भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूँ। मैंने जेल प्रशासन से बात की और उनकी मुलाक़ात कराई। अगर इसके बाद कोई आरोप लगाता है तो ये ग़लत है।”
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: On the INDIA bloc alliance MP’s visit to Durg jail to meet the Kerala nuns, Deputy CM Vijay Sharma says, “I arranged their meeting, and if they are protesting on this, then they are doing pure politics; they are doing negative politics and are… pic.twitter.com/2kIoPPWKQk
— ANI (@ANI) July 29, 2025

Facebook



