Publish Date - July 29, 2025 / 09:05 PM IST,
Updated On - July 29, 2025 / 09:05 PM IST
Rewa News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
TRS कॉलेज की छात्राओं पर अश्लील गाना
गाकर सोशल मीडिया पर डाला,
छात्रों ने SP ऑफिस पहुंच की शिकायत,
रीवा: Rewa News: रीवा के प्रतिष्ठित टीआरएस कॉलेज की छात्राओं को लेकर गाए गए एक अश्लील और आपत्तिजनक गाने ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है। यह गाना स्थानीय गायक सुधीर पाण्डेय और दो अन्य लोगों द्वारा गाया गया है, जिसे खुद सुधीर पाण्डेय ने अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट किया था।
Rewa News: वायरल हुए इस गाने में TRS कॉलेज की छात्राओं के बारे में अपमानजनक और भद्दी टिप्पणियाँ की गई हैं। गाने के बोल हैं “रीवा के TRS कॉलेज चला देखि आई, TRS के बिटिया न पढ़ई मा तेज, न पढ़ाबई मा तेज, छत्तीस ठे लड़िका पटाबई मा तेज।” गाने में न केवल छात्राओं की गरिमा को ठेस पहुँचाई गई है, बल्कि पूरे शिक्षण संस्थान की छवि पर भी सवाल खड़े किए गए हैं।
Rewa News: इस गाने से आहत होकर कॉलेज के कई छात्र-छात्राएं रीवा एसपी ऑफिस पहुंचे और सिंगर सुधीर पाण्डेय एवं अन्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। छात्रों ने आरोप लगाया कि इस प्रकार की सार्वजनिक अश्लीलता से महिला शिक्षा और कॉलेज की साख पर बुरा असर पड़ता है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी हिमाली पाठक ने बताया कि TRS कॉलेज के छात्रों द्वारा शिकायती आवेदन मिला है। मामले की जांच कराकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
TRS कॉलेज पर गाया गया "आपत्तिजनक गाना" किसने गाया है?
इस गाने को रीवा के गायक सुधीर पाण्डेय और दो अन्य लोगों ने गाया है। गाना खुद सुधीर पाण्डेय ने अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट किया था।
"TRS कॉलेज आपत्तिजनक गाना" के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है?
कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रीवा एसपी ऑफिस में शिकायत दी गई है। DSP हिमाली पाठक के अनुसार, मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
"TRS कॉलेज गाना विवाद" में गाने के क्या बोल हैं?
गाने के बोल हैं: "रीवा के TRS कॉलेज चला देखि आई, TRS के बिटिया न पढ़ई मा तेज, न पढ़ाबई मा तेज, छत्तीस ठे लड़िका पटाबई मा तेज।" इससे छात्राओं की गरिमा को ठेस पहुँचाई गई है।
क्या "TRS कॉलेज गाना" सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है?
हाँ, यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और काफी आलोचना का सामना कर रहा है।
"TRS कॉलेज गाना" मामले में आगे क्या हो सकता है?
अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो गायक और सहयोगियों पर आईटी एक्ट व IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई हो सकती है।