CG Vidhan Sabha News: मतदान से पहले शुरु हुई प्रशासनिक तैयारियां, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश
CG Vidhan Sabha News: मतदान से पहले शुरु हुई प्रशासनिक तैयारियां, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश
CG Vidhan Sabha News
CG Vidhan Sabha News: लोरमी विधानसभा में दूसरे चरण में मतदान है। जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है। अचानकमार टाइगर रिजर्व के 19 नेटवर्क शैडो एरिया में निर्वाचन के दिन मतदान केंद्र से निर्वाचन संबंधी सूचना के लिए स्टेटिक सेट लगाए जायेंगे। इस सम्बन्ध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
कर्मचारियों को किया प्रोत्साहित
कलेक्टर ने शैडो नेटवर्क क्षेत्र के मतदान केंद्रों से सूचना की त्वरित पहुंच सुनिश्चित करने सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को सक्रियता से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करते हुए निर्विघ्न, सुगम एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कहा।
Read More: PM Modi Visit at CG: दुर्ग में आम सभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी, यहां देखें लाइव
वॉकी-टॉकी से होगा सूचना पहुंचाने का कार्य
पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि अचानकमार क्षेत्र के नेटवर्क शैडो क्षेत्र में सूचना तंत्र मजबूत करने के लिए 13 स्टेटिक सेट स्थापित किए जायेंगे। यहां से वॉकी-टॉकी के माध्यम से त्वरित सूचना पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। बैठक में अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Facebook



