More than 400 people suffering from diarrhea in Ramanujganj

Diarrhea in Ramanujganj : रायपुर के बाद अब इस जिले में फैला डायरिया, 400 से ज्यादा लोग हुए बीमार, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Diarrhea in Ramanujganj : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाद अब एक और जिले में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है।

Edited By :   Modified Date:  March 27, 2024 / 01:14 PM IST, Published Date : March 27, 2024/1:14 pm IST

रामानुजगंज : Diarrhea in Ramanujganj : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाद अब एक और जिले में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है। प्रदेश के एक और जिले में 14 गांव के 400 से ज्यादा लोग डायरिया के चपेट में आ गए हैं। वहीं इतनी बड़ी संख्या में लोगों के डायरिया से ग्रसित होने के कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर इलाज कर रहा है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या राममंदिर परिसर में एके-47 से चली गोली! मची अफरा तफरी, सुरक्षा में तैनात जवान की हालत गंभीर 

मरीजों को नहीं मिल रहा बिस्तर

Diarrhea in Ramanujganj : मिली जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज जिले के सनावल, डिंडो और बगरा सहित कुल 14 गांव के 400 से ज्यादा लोग होली में दुषित भोजन खाने के बाद बीमार हो गए हैं। एक साथ इतने लोगों के डायरिया की चपेट में आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सनावल उप स्वास्थ्य केंद्र में डायरिया से ग्रसित मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि मरीजों को बिस्तर नहीं मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गावों में कैंप लगाकर मरीजों का इलाज कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp