Reported By: Arun Soni
,MLA Caste Certificate Case
बलरामपुर: MLA Caste Certificate Case छत्तीसगढ़ के प्रतापपुर विधानसभा के विधायक शकुंतला पोर्ते के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विधायक शकुंतला पोर्ते के खिलाफ आज सर्व आदिवासी समाज के लोग भारी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।
दरअसल, प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते पर आरोप है कि उन्होंने पिता की जगह पति के नाम पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाया है और उसका लाभ लेकर आदिवासी समाज की तरफ से चुनाव लड़ा है।
इसी को लेकर पिछले कई दिनों से जमकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है और हाई कोर्ट के निर्देश पर आज जिला स्तरीय छानबीन समिति के समक्ष मामले की सुनवाई होनी थी। समिति ने विधायक को उपस्थित होने का नोटिस जारी किया था लेकिन विधायक आज भी समिति के सामने उपस्थित नहीं हुई। बल्कि उनके गैर मौजूदगी में अधिवक्ता पहुंचे हुए थे। विधायक की तरफ से पहुंचे अधिवक्ता ने बताया कि आज छानबीन समिति के सामने उन्होंने शिकायत दर्ज कराई गई थी। उस पर आपत्ति दर्ज कराया है और उन्हें आगामी 11 दिसंबर का समय दिया गया है।
वही इस पूरे मामले में सर्व आदिवासी समाज एवं शिकायतकर्ता जिला स्तरीय छानबीन समिति कैसे फैसले से काफी नाराज और नाखुश दिखे उनका कहना था कि आज उन्हें उम्मीद थी कि फैसला उनके पक्ष में होगा लेकिन कोर्ट उन्हें तारीख से तारीख दे रहा है। कभी भी जाति प्रमाण पत्र पति के नाम पर नहीं बनता है। हमेशा पिता के नाम पर ही जाति प्रमाण पत्र बनाया जाता है और यह संविधान के रूल के तहत है। इसके बावजूद यहां कार्रवाई करने के बजाय तारीख दिया जा रहा है जो सही नहीं है। इससे नाराज होकर सैकड़ो की संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।