मुंबई, पांच दिसंबर (भाषा) टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन नोएल टाटा की मां सिमोन टाटा का शुक्रवार को मुंबई के एक अस्पताल में संक्षिप्त बीमारी के कारण निधन हो गया।
दिवंगत रतन टाटा की सौतेली मां सिमोन टाटा 95 वर्ष की थीं।
एक बयान में कहा गया है कि सिमोन टाटा कारोबारी कामकाज और परोपकारी गतिविधियों दोनों से जुड़ी रही थीं।
बयान में कहा गया, “सिमोन टाटा को लैक्मे को भारत के अग्रणी कॉस्मेटिक ब्रांड के रूप में विकसित करने और वेस्टसाइड चेन के माध्यम से फैशन रिटेल की नींव रखने में योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।”
स्विट्जरलैंड में जन्मी सिमोन ने कई परोपकारी संस्थाओं का मार्गदर्शन भी किया, जिनमें सर रतन टाटा संस्थान शामिल है।
बयान में कहा गया है कि सकारात्मक दृष्टिकोण और दृढ़ संकल्प के दम पर सिमोन ने अपने जीवन में आईं कई चुनौतियों का सामना किया।
बयान के अनुसार शनिवार सुबह कोलाबा के ‘कैथेड्रल ऑफ द होली नेम चर्च’ में सिमोन को अंतिम श्रद्धांजलि दी जा सकती है, जिसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे एक प्रार्थना सभा होगी।
भाषा जोहेब गोला
गोला