Ambikapur News : पिता ने बेटे पर किया जानलेवा हमला, होली के जश्न के बीच चला चाकू, विवाद की वजह सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

Ambikapur News : सरगुज़ा जिले के बिलमा गाव में पिता ने अपने ही बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल पुत्र को इलाज के

  •  
  • Publish Date - March 9, 2023 / 04:27 PM IST,
    Updated On - March 9, 2023 / 04:55 PM IST

Ambikapur News

अंबिकापुर : Ambikapur News : सरगुज़ा जिले के बिलमा गाव में पिता ने अपने ही बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल पुत्र को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं घटना के बाद से आरोपी पिता मौके से फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। दरअसल बताया यह जा रहा है कि होली के दिन बिलमा गांव में रहने वाले बबलू के घर पर नॉनवेज बना था और सभी लोग त्योहार के उत्सव में डूबे हुए थे। इसी बीच जब बबलू घर पहुंचा तो उसने नॉनवेज को बाहर फेंक दिया।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला! असिस्टेंट प्रोफेसर के 91 पदों की भर्ती पर रोक, 100% महिला आरक्षण को बताया 

इस बात को लेकर हुआ विवाद

Ambikapur News :  पिता की इस हरकत से बेटा नाराज हुआ और उसने अपने पिता को समझाने की कोशिश की, लेकिन बेटे और पिता के बीच विवाद बढ़ गया। आरोपी बबलू ने घर में रखे चाकू से अपने ही बेटे बरन पर हमला कर दिया बताया जा रहा है। इस दौरान आरोपी पिता नशे में था और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। इधर चाकू के हमले से घायल बरन को पहले धौरपुर अस्पताल में दाखिल कराया गया। मगर यहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें : Tips For Tatkal Ticket : तत्‍काल टिकट बुक करने से पहले कर ले काम, 2 क्लिक में मिलेगी कंफर्म सीट

Ambikapur News :  मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में अभी घायल युवक का उपचार जारी है और पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज करते हुए आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करने के साथ ही यह भी जांच कर रही है। इधर गंभीर रूप से घायल युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें