इन कर्मचारियों ने घेरा टीएस सिंहदेव का बंगला, घोषणा पत्र में शामिल मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री के पाले में डाली गेंद

दरअसल, आज अंशकालीन सफाई कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के आवास का घेराव कर दिया। इस दौरान मंत्री सिंहदेव को वीडियो कॉल से बात करनी पड़ी और मंन्त्री टीएस सिंहदेव ने आश्वासन के बजाय गेंद को मुख्यमंत्री के पाले में डाल दिया।

इन कर्मचारियों ने घेरा टीएस सिंहदेव का बंगला, घोषणा पत्र में शामिल मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री के पाले में डाली गेंद

Employees Surrounded TS Singhdev's Bungalow

Modified Date: February 28, 2023 / 08:32 pm IST
Published Date: February 28, 2023 6:01 pm IST

Employees Surrounded TS Singhdev’s Bungalow

अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों द्वारा भाजपा की सरकार से लेकर मौजूदा सरकार तक आंदोलन करते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि इनकी एक सूत्रीय पूर्णकालिक करने की मांग है। अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि मौजूदा सरकार ने पूर्णकालीन करने के लिए अपने घोषणा पत्र में कहा था, लेकिन 4 साल के बाद भी इनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा सका है। जिसको लेकर आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बंगले का घेराव किया गया।

दरअसल, आज अंशकालीन सफाई कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के आवास का घेराव कर दिया। इस दौरान मंत्री सिंहदेव को वीडियो कॉल से बात करनी पड़ी और मंन्त्री टीएस सिंहदेव ने आश्वासन के बजाय गेंद को मुख्यमंत्री के पाले में डाल दिया। ये सबकुछ सरगुज़ा में हुआ है।

read more:  Rajendra Prasad Death Anniversary: कुछ ऐसे थे राजेंद्र बाबू, देश के पहले राष्ट्रपति और स्वाधीनता आंदोलन के नायक की पुण्यतिथि आज

 ⁠

अंशकालीन सफाई कर्मियों का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान कांग्रेस की घोषणा पत्र बनाने वाले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने मंच पर आकर घोषणा की थी कि सरकार बनने के 10 दिन बाद ही उनकी मांग पूरी हो जाएगी जो अब तक नहीं हुई। यही कारण है कि सैकड़ों की संख्या में अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मंन्त्री सिंहदेव के आवास का घेराव कर दिया।

वहीं कई घंटों तक अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों ने बंगले के सामने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की बात कहते रहे। इस बीच जब अधिकारियों ने मांग पत्र सौंपकर आंदोलन समाप्त करने की बात सफाई कर्मियों से की तो उन्होंने तब तक आंदोलन खत्म नहीं करने की बात कही जब तक स्वास्थ मंन्त्री से उनकी बात नहीं हो जाती। तब मौजूद स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से स्वास्थ्य मंत्री की बात कराने की बात कही तो इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य टीएस सिंहदेव ने वीडियो कॉलिंग के जरिए अंशकालीन स्कूल कर्मचारियों से बात कर आश्वासन दिया। मंत्री सिंहदेव ने कहा कि मेरे तरफ से एक महीने पूर्व आपकी मांग पत्र भेजा जा चुका है। बाकी मुख्यमंत्री को करना है कहकर अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आए।

read more: कार्यक्रम से लौट रहे भाजयुमो कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

अब देखना होगा कि आगामी समय में छत्तीसगढ़ सरकार की बजट पेश होने वाली है, क्या कुछ इन अंशकालीन स्कूल कर्मचारियों के लिए रहता है या फिर इन्हें अपनी मांग मनवाने और आंदोलन करना पड़ता है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com