खुद को बता रहा मंत्री का रिश्तेदार, शराब पीकर धौंस जमाने का वीडियो वायरल, मंत्री ने कहा गलत किया तो भुगतना होगा परिणाम

minister relative video viral:

खुद को बता रहा मंत्री का रिश्तेदार, शराब पीकर धौंस जमाने का वीडियो वायरल, मंत्री ने कहा गलत किया तो भुगतना होगा परिणाम
Modified Date: August 27, 2024 / 07:52 pm IST
Published Date: August 27, 2024 7:51 pm IST

अम्बिकापुर: minister relative video viral:  अम्बिकापुर में मंत्री के रिश्तेदार का शराब पीकर धौंस जमाने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। खास बात ये है कि हाई प्रोफाइल इस मामले में जहां हंगामा मचाने वाले युवक पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही । वहीं दूसरी तरफ हंगामा मचाने वाले युवक को रोकने वाले प्रधान आरक्षक पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है।

दरअसल, मामला सरगुजा के न्यू बस स्टैंड का है, जहां 25 अगस्त को रात करीब 9 बजे दो युवक एक गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे। ऐसे में इसकी शिकायत बस स्टैंड के लोगों ने पुलिस को दी और जब पुलिस शराब पी रहे लोगों को ऐसा करने से मना किया और गाड़ी हटाने को कहा तो दोनों युवक पुलिस से ही उलझ गए और उनमें से एक युवक राजू राजवाड़े खुद को महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जेठ बताने लगा।

read more:  Chhatarpur Violence का मुख्य आरोपी Shahzad Ali गिरफ्तार, कोतवाली थाने पर पथराव के बाद से था फरार

 ⁠

नशे में धुत्त राजू राजवाड़े ने एक पुलिस कर्मी से बदसलूकी भी की। ऐसे में जब पुलिस ने दोनों युवको को पुलिस चौकी लाकर पूछताछ करने की कोशिश की तो उन्होंने यहां भी जमकर हंगामा किया। इस बीच नशे में धुत्त दोनों युवकों का मुलायजा भी कराया गया। इस मामले में प्रधान आरक्षक ने अपने साथ हुए अभद्रता की लिखित शिकायत की। मगर पुलिस ने इस मामले में शराबी युवक पर तो कोई कार्रवाई नहीं की, मगर प्रधान आरक्षक को लाइन हाजिर जरूर कर दिया।

read more:  Mahtari Vandana Yojana : बांस शिल्प कला में जान डाल रही महिलाएं, महतारी वंदन योजना से आर्थिक रूप से सशक्त होने में मिल रही मदद

वहीं इस मामले में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कही। उनका कहना है कि जो गलत करेगा उसे उसका परिणाम मिलेगा, फिर चाहे वो उनके परिवार का ही क्यों हो। इधर इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए ऐसी घटनाओं को दुबारा न होने की बात कही है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com