Ambikapur News: छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ऑनलाइन सट्टेबाज़ी का भांडाफोड़! फरार सट्टा किंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, 60 से ज्यादा म्यूल अकाउंट से ट्रांजैक्शन
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ऑनलाइन सट्टेबाज़ी का भांडाफोड़! फरार सट्टा किंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, 60 से ज्यादा म्यूल अकाउंट से ट्रांजैक्शन
Ambikapur News/Image Source: IBC24
- सरगुजा में ऑनलाइन सट्टा रैकेट का पर्दाफाश,
- मास्टरमाइंड सत्यम केसरी गिरफ्तार,
- म्यूल अकाउंट्स से करोड़ों का ट्रांजैक्शन,
अंबिकापुर: Ambikapur News: सरगुजा की कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप के नाम पर करोड़ों रुपए का सट्टा खिलाने वाले मास्टरमाइंड आरोपी सत्यम केसरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के द्वारा 60 से ज़्यादा म्यूल अकाउंट्स के जरिए करोड़ों रुपए का ट्रांज़ैक्शन किए जाने का आरोप है।
Ambikapur News: पूर्व में भी पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था मगर मामले का मास्टरमाइंड सत्यम केसरी लंबे समय से फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने साइबर टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल कुछ समय पहले कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप के एक मामले का खुलासा किया था जिसमें पुलिस ने कई एटीएम कार्ड, पासबुक और म्यूल अकाउंट्स बरामद किए थे जिनके जरिए करोड़ों रुपए का ट्रांज़ैक्शन होना पाया गया था।
Ambikapur News: इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड सत्यम केसरी बताया जा रहा था जो फरार होने में सफल हो गया था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी और अब साइबर टीम की मदद से आरोपी सत्यम केसरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में और भी नए खुलासे हो सकते हैं।

Facebook



