Katni News: आधी रात महिला से हैवानियत की सारी हदें पार! अकेली देख युवकों ने सरेआम किया ये कांड, वो दर्द से चिल्लाती रही… हैवानों ने वीडियो भी बनाया

Katni News: आधी रात महिला से हैवानियत की सारी हदें पार! अकेली देख युवकों ने सरेआम किया ये कांड, वो दर्द से चिल्लाती रही... हैवानों ने वीडियो भी बनाया

  • Reported By: Vikas Barman

    ,
  •  
  • Publish Date - September 11, 2025 / 08:36 AM IST,
    Updated On - September 11, 2025 / 08:36 AM IST

Katni News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मासूमियत पर बरसी हैवानियत,
  • चोर समझकर महिला को लाठियों से पीटा,
  • पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश,

कटनी: Katni News:  मध्यप्रदेश के कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के रबर फैक्ट्री इलाके में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। कुछ दिनों पहले इलाके के युवकों ने एक मानसिक रूप से कमजोर महिला को चोर समझकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया।

Read More : रायपुर एयरपोर्ट पर बिगड़ा सिस्टम! लगातार कैंसिल हो रहीं फ्लाइट्स, यात्रियों की मुसीबत बढ़ी, जानिए कब सुधरेगा हालात

Katni News:  घटना का वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और अज्ञात युवकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर वीडियो के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि यह घटना रबर फैक्ट्री इलाके की है जहाँ देर रात घूम रही मानसिक रूप से कमजोर महिला को स्थानीय लोगों ने चोर समझ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Read More : ‘हम वापस आना चाहते हैं’, नेपाल हिंसा में फंसे युवाओं ने भेजा भावुक वीडियो, पीएम मोदी से लगाई मदद की पुकार

Katni News:  पूछताछ में महिला ने अपना नाम आशा बाई, निवासी रीवा जिला बताया। इलाज के बाद पुलिस ने महिला को उसके पति के साथ सुरक्षित रीवा भेज दिया। वहीं इस मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात युवकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर वीडियो के आधार पर उनकी तलाश तेज़ कर दी है।

कटनी में महिला से मारपीट क्यों हुई?

– "कटनी महिला से मारपीट" की घटना में मानसिक रूप से कमजोर महिला को लोगों ने चोर समझकर पीटा।

क्या पीड़ित महिला की पहचान हो गई है?

– जी हां, "कटनी महिला से मारपीट" मामले में महिला ने अपना नाम आशा बाई, निवासी रीवा बताया है।

क्या आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है?

– "कटनी महिला से मारपीट" केस में अभी तक अज्ञात आरोपियों की तलाश वीडियो के आधार पर की जा रही है।

पीड़िता की हालत कैसी है?

– "कटनी महिला से मारपीट" के बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और अब उसे उसके पति के साथ रीवा भेज दिया गया है।

क्या पुलिस ने इस पर FIR दर्ज की है?

– जी हाँ, "कटनी महिला से मारपीट" वीडियो वायरल होने के बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।