Ambikapur News: 600 रुपए में पास कर देंगे, करना होगा फोन पे पेमेंट! छात्रों को आ रहे अज्ञात नंबर से ये मैसेज, विश्वविद्यालय में मचा हड़कंप

Ambikapur News: 600 रुपए में पास कर देंगे, करना होगा फोन पे पेमेंट! छात्रों को आ रहे अज्ञात नंबर से ये मैसेज, विश्वविद्यालय में मचा हड़कंप

Ambikapur News: 600 रुपए में पास कर देंगे, करना होगा फोन पे पेमेंट! छात्रों को आ रहे अज्ञात नंबर से ये मैसेज, विश्वविद्यालय में मचा हड़कंप

Ambikapur News/Image Source: IBC24


Reported By: Abhishek Soni,
Modified Date: July 17, 2025 / 12:31 pm IST
Published Date: July 17, 2025 12:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छात्रों को पास कराने के नाम पर साइबर ठगी,
  • 600 रुपये में रिजल्ट सुधारने का झांसा,
  • जांच में जुटा विश्वविद्यालय प्रशासन,

अंबिकापुर: Ambikapur News:  सरगुजा जिले के संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं इन दिनों साइबर ठगों के निशाने पर हैं। आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए साइबर अपराधी छात्रों को परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इन ठगों की तरफ से छात्रों को मोबाइल पर एक मैसेज भेजा जा रहा है जिसमें उन्हें प्रति विषय 600 रुपये में पास कराने का दावा किया जा रहा है।

Read More : निदान वाटर फॉल में नहाते समय डूबा युवक, रातभर चला सर्च ऑपरेशन, अब तक सुराग नहीं, SDRF आज फिर करेगी रेस्क्यू ऑपरेशन

Ambikapur News:  ठग फोन पे जैसे डिजिटल पेमेंट माध्यमों का उपयोग कर छात्रों से पैसे वसूल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं इस फर्जीवाड़े का शिकार हो चुके हैं। मैसेज में लिखा होता है कि यदि छात्र परीक्षा में फेल हैं या नंबर कम आए हैं, तो वे 600 रुपये प्रति विषय के हिसाब से भुगतान करें और उनका रिजल्ट सुधार दिया जाएगा। जब छात्र विश्वास कर पैसे भेज देते हैं, तो संबंधित व्यक्ति फोन उठाना बंद कर देता है। इस ठगी की जानकारी जैसे ही छात्र नेताओं को मिली उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन और स्थानीय पुलिस से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी आंतरिक जांच शुरू कर दी है।

 ⁠

 

Read More : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में रेड जोन जैसी स्थिति, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Ambikapur News:  जांच में सामने आया है कि जिस फोन पे खाते में पैसे मंगवाए जा रहे थे वह अभिषेक नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। फिलहाल आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन यह भी जांच कर रहा है कि क्या इस पूरे प्रकरण में किसी आंतरिक कर्मचारी की संलिप्तता तो नहीं है। कुलसचिव एसपी त्रिपाठी ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है और यदि किसी भी विश्वविद्यालय कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।