Ambikapur Rape Case: सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, फिर शादी का वादा कर बनाया शारीरिक संबंध, अब रायपुर से आरोपी गिरफ्तार
Ambikapur Rape Case: सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, फिर शादी का वादा कर बनाया शारीरिक संबंध, अब रायपुर से आरोपी गिरफ्तार Ambikapur News
Dhamtari Crime. Image Source- IBC24 Archive
- शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म,
- सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती,
- आरोपी रायपुर से गिरफ्तार,
अंबिकापुर: Ambikapur News: गांधीनगर थाना पुलिस ने एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने 6 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोपी पर धोखाधड़ी और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया।
Ambikapur Rape Case: मिली जानकारी के अनुसार रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के भोथीडीह निवासी चंदन साहू की पीड़िता से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ने पर युवक ने शादी का वादा किया और इसी भरोसे में उसने युवती से शारीरिक संबंध बना लिए। लेकिन बाद में युवक ने शादी से इनकार कर दिया।
Ambikapur Rape Case: पीड़िता की शिकायत के बाद गांधीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी चंदन साहू की तलाश कर उसे रायपुर जिले के नवापारा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

Facebook



