Wine Shope Close Order Issued by Collector || Image- ibc24 News File
Wine Shope Close Order Issued by Collector: अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल मैनपाट में आज से तीन दिनों के लिए शराब दुकानें बंद रहेगी। जिला कलेक्टर ने इस संबंध में विधिवत आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश 7 जुलाई से 9 जुलाई के दोपहर 2 बजे तक प्रभावी रहेगी।
दरअसल आज से छत्तीसगढ़ के मैनपाट में भाजपा के सांसदों और विधायकों का कल से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू होने जा रहा है। शिविर का उद्घाटन भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। तो वहीं 9 जुलाई को समापन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।
Wine Shope Close Order Issued by Collector: छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार को डेढ़ साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में मैनपाट में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो रहा है। शिविर में लगभग 12 सत्र होंगे। इसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान, धर्मेंद्र प्रधान और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष का सम्बोधन होगा।
Read Also: Stock Market 7 July: न उतार, न चढ़ाव! गिफ्ट निफ्टी दिखा रहा है फ्लैट ओपनिंग के संकेत
सत्र में जो वर्तमान सरकार की योजनाओं, वर्तमान जन प्रतिनिधियों का दायित्व, प्रदेश संगठन के कार्य, डबल इंजन सरकार की महत्वपूर्ण काम के साथ ही भाजपा को लेकर आम जनों में विश्वास जैसे अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी। प्रशिक्षण शिविर में BJP सांसदों और विधायकों के व्यवहार आम जनों के अनुरूप प्रदर्शित हो यह निर्देश भी दिए जाएंगे। हालांकि विपक्ष कांग्रेस भाजपा की प्रशिक्षण शिविर को नौटंकी बता रही है।