Rain In Himachal Pradesh: कुदरत का कहर… भारी बारिश ने मचाया हाहाकार, प्रदेश में अब तक 78 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा सड़कें बंद

Rain In Himachal Pradesh: कुदरत का कहर... भारी बारिश ने मचाया हाहाकार, प्रदेश में अब तक 78 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा सड़कें बंद

Rain In Himachal Pradesh: कुदरत का कहर… भारी बारिश ने मचाया हाहाकार, प्रदेश में अब तक 78 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा सड़कें बंद

Rain In Himachal Pradesh/ Image Credit: X Handle

Modified Date: July 7, 2025 / 09:03 am IST
Published Date: July 7, 2025 8:59 am IST
HIGHLIGHTS
  • हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से तबाही।
  • अब तक 78 लोगों की मौत हुई।
  • 280 सड़कें वाहनों के आवागमन के लिए बंद किए गए।

शिमला। Rain In Himachal Pradesh:  हिमाचल प्रदेश में पिछले महीने मानसून की शुरुआत के बाद से बादल फटने, अचानक बाढ़ आने, भूस्खलन ने तबाही मचाई हुई  है। वहीं हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, मानसून के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ने के कारण हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक सुविधाएं अभी भी बाधित हैं। अब तक 78 लोगों की मौत हुई है, 50 की मौत बारिश से संबंधित है।

Read More: Mallikarjun Kharge CG Visit: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का छत्तीसगढ़ दौरा आज, साइंस कॉलेज मैदान के सभा स्थल में भरा पानी

सैकड़ों सड़कें बंद

बता दें कि, हिमाचल प्रदेश में मानसून ने 20 जून को दस्तक दी थी। इसके बाद से बादल फटने, अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं। तब से अब तक मौसम की मार से 5,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। वहीं  प्रदेश में भूस्खलन, जलभराव आदि की वजह से सार्वजनिक परिवहन को भी काफी नुकसान पहुंचा है। राज्य में सैकड़ों सड़कें बंद पड़ी हैं। लोगों को जल स्रोतों और संवेदनशील इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

मंडी में सबसे अधिक मौत

अधिकारियों ने बताया कि, 43 में से 14 लोगों की मौत बादल फटने, आठ लोगों की मौत अचानक बाढ़ में बह जाने और एक व्यक्ति की मौत भूस्खलन में हुई जबकि सात लोग डूब गए।  उन्होंने बताया कि सबसे अधिक मौतें, मंडी (17) जिले में हुईं, जहां मंगलवार को बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन की दस घटनाओं ने कहर बरपाया। अधिकारियों ने बताया कि अकेले मंडी जिले से लापता 31 लोगों की तलाश अब भी जारी है।

 ⁠

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने शुक्रवार को भारी बारिश के बाद भारद, देजी, पयाला और रुकचुई गांवों में फंसे 65 लोगों को बचाया। भारी बारिश के बाद भूस्खलन से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और नदियां उफान पर हैं, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया तथा लोगों के घरों व खेतों में मलबा जमा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि 150 से अधिक घर, 106 मवेशी शेड, 31 वाहन, 14 पुल और कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं जबकि विभिन्न घटनाओं में 164 मवेशियों की मौत हो गई।

Read More: Bhilai Road Accident News: रफ्तार ने ली नवविवाहित दंपति की जान, ट्रक की चपेट में आने से हुई युवक-युवती की मौत

भारी बारिश की चेतावनी

Rain In Himachal Pradesh:  उन्होंने बताया कि, सुरक्षित बाहर निकाले गए 402 लोगों के लिए पांच राहत शिविर बनाए गए हैं, जिनमें से 348 लोग अकेले मंडी जिले से हैं। इस बीच, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि मंडी में 156, सिरमौर में 49 और कुल्लू जिलों में 36 सहित 280 सड़कें वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दी गई हैं। राज्य में कुल 332 ट्रांसफार्मर और 784 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हैं। स्थानीय मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जिसमें शनिवार से मंगलवार तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

 


लेखक के बारे में