BJP Mainpat Shivir : मैनपाट में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का समापन, विधायक और सांसदों को सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने के निर्देश, ST/SC वर्ग को साथ रखने बनी रणनीति

BJP Mainpat Shivir: इन जन प्रतिनिधियों को पार्टी की रीति नीति और डबल इंजन सरकार की योजनाओं को आम जनों तक ले जाने और खुद के साथ पार्टी की छवि को जनता के बीच सकारात्मक बनाने की निर्देश दिए हैं।

BJP Mainpat Shivir : मैनपाट में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का समापन, विधायक और सांसदों को सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने के निर्देश, ST/SC वर्ग को साथ रखने बनी रणनीति
Modified Date: July 9, 2025 / 09:25 pm IST
Published Date: July 9, 2025 9:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पार्टी की छवि को जनता के बीच सकारात्मक बनाने के निर्देश
  • ओबीसी, एसटी, एससी वर्ग को साधने की भी पूरी रणनीति तैयार
  • 12 सत्रों में कई विषयों पर विस्तार से भाजपा जनप्रतिनिधियों को किया संबोधित

रायपुर: BJP Mainpat Shivir , छत्तीसगढ़ के मैनपाट में आज भाजपा के सांसदों और विधायकों का प्रशिक्षण शिविर खत्म हो गया है। जहां इन जन प्रतिनिधियों को पार्टी की रीति नीति और डबल इंजन सरकार की योजनाओं को आम जनों तक ले जाने और खुद के साथ पार्टी की छवि को जनता के बीच सकारात्मक बनाने की निर्देश दिए हैं। वहीं शिविर का क्या असर पड़ेगा? क्या भाजपा की जनप्रतिनिधि जमीनी स्तर पर काम करेंगे ? वहीं ओबीसी, एसटी, एससी वर्ग को साधने की भी पूरी रणनीति तैयार हुई है।

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने की डेढ़ साल बाद पहली बार भाजपा के सांसदों और विधायकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। जहां भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान, भाजपा संगठन महामंत्री BL संतोष जैसे कई वरिष्ठ पदाधिकारी ने 12 सत्रों में कई विषयों पर विस्तार से भाजपा जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया। वहीं आज की आवश्यकता सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए। एक जनप्रतिनिधि अपने आचरण को जनता के बीच, अपने संसदीय क्षेत्र और डबल इंजन सरकार की योजनाओं को पहुंचने के लिए क्या काम करें ? जैसे अनेक दिशा निर्देश इन पदाधिकारियों द्वारा दिए गए।

read more:  ऊंचे शुल्क का बोझ अमेरिकी उपभोक्ताओं पर डाल सकती हैं भारतीय फार्मा कंपनियां

 ⁠

वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ विधानसभा परिणाम के रिजल्ट को देखें तो अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग कभी बीजेपी के साथ रहती है तो कभी कांग्रेस के साथ रहती है। ऐसे में इन वर्गों को भाजपा के साथ ही बनाए रखने पर भी विशेष रणनीति तैयार हुई है। जिसके तहत भाजपा के सांसद और विधायक इन वर्गों तक पहुंचे। प्रशिक्षण शिविर में भाजपा सत्ता और संगठन में आपसी तालमेल पर भी चर्चा हुई है। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा सत्ता संगठन की ताकत से ही बनती है।

BJP अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा विचारधारा और आगामी कार्यों पर चर्चा हुई है। जनप्रतिनिधियों के दायित्व को बताया गया। डिप्टी CM अरुण साव ने कहा प्रशिक्षण का फायदा सांसदों- विधायकों को होगा। विकसित भारत, विकसित छग पर चर्चा हुई है। प्रशिक्षण शिविर मील का पत्थर साबित होगा।

read more:  अमेरिकी कंपनी ने वेदांता को ‘अस्थिर कर्ज पर टिका ताश का घर’ बताया, समूह ने आरोपों को नकारा

भाजपा प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से अपने राष्ट्रवाद और डबल इंजन सरकार के एजेंडे को पूरा करना चाह रही है। ताकि आगामी 2028 विधानसभा और 2029 लोकसभा चुनाव में इसका लाभ बीजेपी को मिल सके। वही सत्ता और संगठन में आपसी तालमेल कर जमीनी स्तर के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को तवज्जो दें।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com