Bhatapara Crime News: गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में विवाद, सतनामी समाज के लोग पहुंचे थाने, कर रहे ये मांग
Bhatapara Crime News: भाटापरा के गोढ़ी एस के ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि के गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
Bhatapara Crime News/Image Credit: IBC24
- भाटापरा के गोढ़ी एस गांव में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में विवाद हुआ।
- सतनामी समाज के लोगों ने भाटापारा ग्रामीण थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत।
- ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि पुरषोत्तम वैष्णव पर लगाए गंभीर आरोप।
Bhatapara Crime News: भाटापारा: छत्तीसगढ़ के भाटापरा के गोढ़ी एस के ग्रामीण भाटापारा ग्रामीण थाना पहुंचे और घासीदास बाबा के जयंती कार्यक्रम में जबरदस्ती घुसने, और सतनामी समाज के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने एवं जाति सूचक गालिया देने का आरोप लगाया है। समाज के लोगो ने सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ थाने में दी शिक़ायत दर्ज करवाई है।
क्या है मूरा मामला?
Bhatapara Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, भाटापारा के गोढ़ी एस में बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर पंथी नृत्य करते समय ग्राम गोढ़ी एस के सरपंच प्रतिनिधि पुरषोत्तम वैष्णव बिना निमंत्रण के कार्यक्रम में घुस गया। इसके बाद आरोपी ने सतनामी समाज के द्वारा पंथी नृत्य समय साथ मे नाचते हुए अभद्र व्यवहार करते हेउ अभद्र व्यव्हार विवाद कर अभद्र जाति सूचक गालिया देने और मारपीट करने और निमंत्रण नही देने की बात करते हुए खुन्नस निकाला गया। इस मामले की रिपोर्ट करने सतनामी समाज के लोग भाटापारा ग्रामीण थाना पहुंच कर सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ शिकायत दर्ज करा। पुलिस ने उचित जांच करते हुए एफआईआर दर्ज करने की बात कही।
Uploads_BHATAPARA_2012 BTP JAYANTI ME VIVAD NF1
इन्हे भी पढ़ें:-
- 10th and 12th Board Exam 2026 Time Table: 15 फरवरी से शुरू होगी 10वीं-12वी बोर्ड परीक्षा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, यहां मिलेगा आपको PDF
- Contract Employee Regularization Order: जनवरी 2026 से सभी संविदा कर्मचारी हो जाएंगे नियमित, डबल इंजन की सरकार ने शुरू की प्रक्रिया, संबंधित विभाग में भेजी गई फाइल
- Maharashtra Local Body Elections 2025: महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायतों के लिए मतदान शुरू, EVM में कैद होगी प्रत्याशियों की किस्मत

Facebook



