Train collides with elephants: यहां हाथियों के झुण्ड से जा टकराई राजधानी एक्सप्रेस.. इमरजेंसी ब्रेक के बावजूद नहीं रुकी ट्रेन.. जाने कितनों की हुई इस हादसे में मौत

Train collides with elephants Assam: क्षेत्र में तैनात एक वन्य अधिकारी ने बताया कि, “इस दुर्घटना में आठ हाथी मारे गए है। इनमें तीन वयस्क और चार बच्चे शामिल थे, एक बच्चा घायल हो गया। हम सभी शवों का पोस्टमार्टम कर रहे हैं।”

Train collides with elephants: यहां हाथियों के झुण्ड से जा टकराई राजधानी एक्सप्रेस.. इमरजेंसी ब्रेक के बावजूद नहीं रुकी ट्रेन.. जाने कितनों की हुई इस हादसे में मौत

Train collides with elephants Assam || Image- AI Generated

Modified Date: December 20, 2025 / 11:02 am IST
Published Date: December 20, 2025 11:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • राजधानी एक्सप्रेस हाथियों से टकराई
  • हादसे में 8 हाथियों की मौत
  • इंजन समेत 5 डिब्बे पटरी से उतरे

Train collides with elephants Assam: गुवाहाटी: आज सुबह असम के होजाई जिले के कामपुर इलाके में डीएन-साईरंग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के हाथियों के झुंड से टकराने के बाद कम से कम आठ जंगली हाथी मारे गए और एक घायल हो गया। इस घटना में ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद सवारियों के बीच अफरातफरी मच गई। रेलवे ने सूचना के बाद फ़ौरन रिलीफ ट्रेन घटनास्थल के लिए रवाना किया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

घटनास्थल गुवाहाटी से लगभग 126 किलोमीटर दूर

क्षेत्र में तैनात एक वन्य अधिकारी ने बताया कि, “इस दुर्घटना में आठ हाथी मारे गए है। इनमें तीन वयस्क और चार बच्चे शामिल थे, एक बच्चा घायल हो गया। हम सभी शवों का पोस्टमार्टम कर रहे हैं।”

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, यह घटना लुमडिंग डिवीजन के जमुनामुख-कामपुर खंड में सुबह 2.17 बजे घटित हुई। रेल अफसर ने बताया “हालांकि, किसी भी यात्री को कोई हताहत या चोट नहीं आई है। यह इलाका गुवाहाटी से लगभग 126 किलोमीटर दूर है। दुर्घटना राहत ट्रेनें, मंडल मुख्यालय के अधिकारियों के साथ, घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को अस्थायी रूप से अन्य डिब्बों में भेज दिया गया है।”

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

Train collides with elephants Assam: उन्होंने बताया कि, “प्रभावित डिब्बों को अलग करने के बाद पटरी से उतरी ट्रेन गुवाहाटी के लिए रवाना हो गई है। गुवाहाटी पहुंचने पर ट्रेन में प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को बिठाने के लिए अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे और ट्रेन अपनी यात्रा फिर से शुरू करेगी।” उन्होंने यह भी बताया कि, यह घटना उस जगह पर हुई जो हाथियों के विचरण का इलाका नहीं है। हाथियों के झुंड को देखकर ट्रेन के पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया था। हालांकि, हाथी ट्रेन से टकरा गए। फिलहाल उस खंड से गुजरने वाली ट्रेनों को दूसरी लाइन से डायवर्ट किया जा रहा है। मरम्मत का काम जारी है। हादसे के बाद गुवाहाटी रेलवे स्टेशन द्वारा हेल्पलाइन नंबर (0361-2731621 / 2731622 / 2731623) जारी कर दिए गए हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown