CG Love Jihad Case: सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, आधार कार्ड तक फर्जी बनाकर, युवतियों का साथ ये घटिया कांड करता था युवक, खबर पढ़कर नहीं करेंगे आप प्यार पर भरोसा
CG Love Jihad Case: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां एक युवक पर फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर आदिवासी युवती को प्रेमजाल में फंसाने का आरोप लगा है।
love jihad/ image source: AI
- लोकसभा स्पीकर ओम बिर्ला ने तिरंगा फहराया
- गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं
- 77 साल पहले अपनाया गया संविधान
अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां एक युवक पर फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर आदिवासी युवती को प्रेमजाल में फंसाने का आरोप लगा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस पूरे प्रकरण की गहन जांच में जुटी है।
Ambikapur News: क्या है पूरा मामला ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान मोहम्मद महफूज के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोप है कि युवक ने खुद को हिंदू बताकर सोशल मीडिया के जरिए पीड़िता से संपर्क साधा और धीरे-धीरे उसे अपने झांसे में लिया। बताया गया कि दोनों की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी।
Ambikapur Love Jihad Case: फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर किया कांड
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने “स्वराज पैकरा कंवर” नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी। इतना ही नहीं, उसने कथित तौर पर फर्जी आधार कार्ड भी तैयार कराया, जिसमें अपना नाम, धर्म और जाति बदलकर युवती का भरोसा जीतने की कोशिश की गई। इसी फर्जी पहचान के आधार पर आरोपी ने लंबे समय तक युवती से संपर्क बनाए रखा और उसे धोखे में रखा।
पीड़िता को जब आरोपी की वास्तविक पहचान और तथ्यों की जानकारी मिली, तो उसने मामले की शिकायत की। इसके बाद हिंदू संगठनों ने भी पीड़िता के समर्थन में आवाज उठाई और कार्रवाई की मांग की। शिकायत मिलने पर गांधीनगर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।
Ambikapur Love Jihad: पुलिस ने क्या बताया ?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान एक और अहम खुलासा हुआ है। आरोपी पर यह भी आरोप है कि उसने इसी तरह की धोखाधड़ी दो अन्य हिंदू युवतियों के साथ भी की है। हालांकि, इस संबंध में पुलिस द्वारा अभी औपचारिक पुष्टि की जा रही है और सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।
गांधीनगर थाना पुलिस का कहना है कि मामले में आईटी एक्ट, धोखाधड़ी और जालसाजी से जुड़े पहलुओं की जांच की जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फर्जी दस्तावेज और बैंक/डिजिटल लेन-देन से जुड़े बिंदुओं की भी पड़ताल की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी ने यह सब कैसे और कितने समय से किया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच पूरी होने के बाद ही कानूनी धाराओं में स्पष्टता लाई जाएगी। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।


Facebook


