CG: जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SP ने बदल दिए 11 थानों के प्रभारी, ट्रैफिक इंचार्ज भी हटे..
CG Sarguja Police Transfer List 2023
अम्बिकापुर : प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पुलिसिंग में कसावट लाने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के मद्देनजर तबादलों का दौर जारी हैं। इसी बीच सरगुजा जिले के नवपदस्थ एसपी सुनील शर्मा ने भी अपने विभाग का एक बड़ा तबादला लिस्ट जारी किया हैं। (CG Sarguja Police Transfer List 2023) उन्होंने जिले के 11 थानों के थाना प्रभारियों में फेरबदल किया हैं। इसके अलावा साइबर सेल और यातायात के प्रभारियों के प्रभार भी बदल दिए हैं।
इस जिले के पुलिस विभाग में 39 पुलिसकर्मियों का तबादला, पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने जारी की सूची..
जारी सूची के मुताबिक़ एसपी ने अम्बिकापुर, गांधीनगर, सीतापुर, बतौली, दरिमा, मणिपुर, धौरपुर, उदयपुर और लखनपुर थाना के प्रभारियों को हटाकर दुसरे अफसरों को पदस्थापित किया हैं। (CG Sarguja Police Transfer List 2023) इस लिस्ट में 7 निरीक्षक और 6 उप निरीक्षक प्रभावित हुए हैं। वही उन्होंने उपनिरीक्षक को भी थाने का प्रभारी सौंपा हैं।

Facebook



