Darima Airport News: अम्बिकापुर बनने जा रहा प्रदेश का तीसरा एयरपोर्ट.. खुद उड्डयन मंत्री सिंधिया ने दिया हैं यह बड़ा अपडेट, आप भी पढ़े

  •  
  • Publish Date - January 28, 2024 / 01:06 PM IST,
    Updated On - January 28, 2024 / 01:06 PM IST

रायपुर: प्रदेश में इस वक़्त दो जिलों में हवाई सेवाएं संचालित हैं। प्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट रायपुर में स्थित हैं तो वही से दो उड़ाने न्यायधानी बिलासपुर के चकरभाठा स्थित बिलासा बाई केंवट हवाई पट्टी से संचालित हो रही हैं। इन दोनों के बाद अब हवाई सेवा में तीसरा नाम अंबिकापुर जिले का जुड़ने वाला है। इसकी जानकारी खुद देश के सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी हैं। उन्होंने प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को खत लिखते हुए जानकारी दी हैं।

Fake IAS in Dhirendra Shastri’s Katha: बाबा बागेश्वर को धोखा देने की कोशिश…मंच पर ही पकड़ा गया फर्जी IAS, जानें क्या था इरादा

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा हैं ‘अंबिकापुर हवाई अड्डे का स्वामित्व छत्तीसगढ़ सरकार के पास है। उड़ान योजना के पहले दौर के अंतर्गत अंबिकापुर हवाई अड्डे को आरसीए उड़ानों के प्रचलन हेतु विकसित करने के लिए चिन्हित किया गया था। हवाई अड्डे का 3C-VFR के रूप में विकास कार्य पूरा हो गया है और लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है।

उड़ान 4.2 के तहत अंबिकापुर-बिलासपुर-अंबिकापुर और अंबिकापुर-रायपुर-अंबिकापुर मार्ग को फ्लाई बिग एयरलाइन को अवार्ड कर दिया गया है। लाइसेंस प्राप्त होने के बाद एयरलाइन अंबिकापुर से उड़ने प्रचलित कर सकती हैं। अंबिकापुर वाराणसी अंबिकापुर मार्ग उड़ान योजना के तहत अवार्ड नहीं किया गया है। उड़ान के आगामी दौर में यदि इस मार्ग के लिए कोई बोली प्राप्त होती है तो उसे परियोजना के मापदंडों के तहत विचार किया जाएगा।

Aranpur Blast Update: 10 DRG जवानों को मौत की नींद सुलाने वाले नक्सली की भी मौत.. पुलिस ने की थी बचाने की कोशिश

केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा हैं ‘मैं आपको इस सहायता से अवगत कराना चाहूंगा कि मार्च 1994 में वायु निगम अधिनियम को समाप्त कर दिए जाने के साथ ही भारतीय घरेलू विमान को पूरी तरह से नियंत्रण मुक्त कर दिया गया है और लाइन ने अपनी प्रचलन और वाणिज्यिक व्यवहार्ता के आधार पर देश के किसी भी हवाई अड्डे के लिए हवाई सेवाएं प्रचलित करने के लिए स्वतंत्र हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे