IBC24 Swarna Sharda Scholarship: सरगुजा। देव कुमार देवांगन सरगुजा संभाग में जशपुर जिले के लूडेग गांव का रहने वाला है इनके पिता सुरेंद्र कुमार देवांगन, माता श्रीमती ममता देवांगन एवं बड़े भाई तरुण कुमार देवांगन है। देव कुमार की प्रारंभिक शिक्षा पहली से दसवीं तक सरस्वती शिशु मंदिर लुडेग में हुई। ग्यारहवीं और बारहवीं की पढ़ाई देव कुमार ने संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर मे की। देव कुमार देवांगन जशपुर के संकल्प शिक्षण संस्थान के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई किया करता था। देव कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में पास होने के लिए उसने कड़ी मेहनत की। वह रोजाना 7 से 10 घंटे तक की सेल्फ स्टडी किया करता था और नियमित रूप से क्लास भी अटेंड करता था।
उसने बताया कि जब वह छुट्टी के दौरान घर आता था तो घर में पढ़ाई लिखाई में अगर किसी प्रकार की समस्या आती थी तो भी उसके बड़े भाई तरुण कुमार उसका सहयोग किया करते थे। पढ़ाई में अगर किसी भी प्रकार की समस्याएं आती थी तो वह अक्सर संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य एवं गुरुजनों का सहयोग भी लिया करता था। देव कुमार को क्रिकेट, बैडमिंटन खेलने और बाइक चलाने का शौक है लेकिन पढ़ाई उसकी पहली प्राथमिकता है। देव कुमार का सपना है कि वह न्यूरो सर्जन बने। इसलिए उसने नीट की परीक्षा भी दी है और इसी वर्ष नीट में भी क्वालीफाई किया है ।
वह एक सफल डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहता है। देव कुमार ने जशपुर जिले के साथ सरगुजा संभाग में भी टॉप किया है। उसने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता भाई एवं संकल्प शिक्षण के प्राचार्य समेत सभी गुरुजनों को दिया है। देव कुमार प्रदेश की टॉप टेन की लिस्ट में भी है यह सफलता मिलने के बाद कलेक्टर ने लैपटॉप समेत मोबाइल फोन उन्हें प्रदान किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हेलीकॉप्टर राइड कराया गया एवं प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि IBC24 समाचार चैनल की ओर से हर साल जिले की टॉपर बेटियों को दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप को लेकर कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होने इन बेटियों को अपने हाथो से सम्मान देकर सम्मानित किया। इस वर्ष प्रदेश के 33 जिलों की 36 टॉपर्स बेटियों ने सीजी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। आईबीसी-24 की ओर से दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के तहत 50 हजार की सम्मान राशि इन बच्चियों को प्रदान की गई है। इनके साथ ही स्टेट टॉपर और संभाग टॉपर्स को भी स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान की गई है।