CG Election 2023: प्रदेश में बंद हुआ चुनावी शोर, अंतिम समय तक सभा को संबोधित करते रहे जेपी नड्डा, सरकार बनते ही घोषणा पत्र पर अमल करने कही बात

CG Election 2023: जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार सिर्फ घोटाले की सरकार है, जिसने हर क्षेत्र में सिर्फ घोटाला ही किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के लिए कलंक बताते हुए कहा कि यहां की जनता बेहद भोली भाली है और यहां के जनता में भगवान बसते हैं।

CG Election 2023: प्रदेश में बंद हुआ चुनावी शोर, अंतिम समय तक सभा को संबोधित करते रहे जेपी नड्डा, सरकार बनते ही घोषणा पत्र पर अमल करने कही बात
Modified Date: November 15, 2023 / 07:02 pm IST
Published Date: November 15, 2023 7:02 pm IST

CG Election 2023: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के मतदान के प्रचार के अंतिम दिन और अंतिम समय तक भी प्रचार अभियान जारी रहा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अंबिकापुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सीधा हमला बोला। साथ ही केंद्र की योजना की तारीफ करते हुए भाजपा के घोषणा पत्र पर सरकार बनते ही अमल करने की बात कही।

दरअसल 15 नवंबर को चुनाव प्रचार शाम 5 बजे तक होना था, ऐसे में जगत प्रकाश नड्डा करीब 4 बजकर 32 में अंबिकापुर के कला केंद्र मैदान पहुंचे और सीधे बिना किसी स्वागत और स्वागत भाषण के मंच पर पहुंचते ही आमसभा को संबोधित करने लगे। जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार सिर्फ घोटाले की सरकार है, जिसने हर क्षेत्र में सिर्फ घोटाला ही किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के लिए कलंक बताते हुए कहा कि यहां की जनता बेहद भोली भाली है और यहां के जनता में भगवान बसते हैं।

read more: Bed Cholesterol: आज ही अपनी डाइट में करें शामिल ये फूड्स और Bed Cholesterol को कहें बाय-बाय

 ⁠

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र युवाओं किसानों और महिलाओं के लिए है और जैसे ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है भाजपा अपनी घोषणा पत्र पर अमल करना शुरू कर देगी। ऐसे में साफ है कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन और अंतिम क्षण तक तमाम दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए जोर आजमाइश करते नजर आए।

read more: Bilaspur Assembly Elections 2023: पूरी हुई चुनाव की तैयारियां, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए 10 संगवारी मतदान केंद्र, एक-एक दिव्यांग और युवा मतदान केंद्र

इधर जांजगीर के चाम्पा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभा ली, उन्होंने कहा कि छ्त्तीसगढ़ में आए दिन महिलाओं के साथ अन्याय होता है। छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला हुआ है, देश में पहली बार ऐसा हुआ है, जब गोबर को भी कांग्रेस ने नहीं छोड़ा है। महादेव सट्टा एप से छ्ग में कांग्रेस घिरी हुई है, भूपेश बघेल ने छ्ग को पिछड़ा राज्य बना दिया है। छ्ग में शराब, कोयला घोटाला हुआ है, छ्ग में कांग्रेस भ्रष्टाचार से पूरी तरह घिरी हुई है। अमित शाह ने कहा कि मोदी ने गारण्टी दी है और सभी उन्हें जानते हैं, मोदी जो कहते हैं, करते हैं।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com