Gambling in Ambikapur: अंबिकापुर में महिलायें खेल रही थी जुआ.. पुलिस ने दी दबिश, 15 आरोपियों से 36 हजार रुपये नकद बरामद
कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर कुल 15 जुआरियों को हिरासत में लिया है। उनके पास से 36 हजार रूपये नकद और ताश की पत्तिया बरामद की गई है।
Gambling in Ambikapur || Image- SHADDIDUKAAN
Gambling in Ambikapur : अंबिकापुर: जिले की कोतवाली पुलिस ने एक जुए के फड़ पर दबिश दी है। हैरानी की बात यह है कि, इस फड़ में चार महिलायें भी शामिल थी जो दांव लगा रही थी।
Gambling in Ambikapur : कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर कुल 15 जुआरियों को हिरासत में लिया है। उनके पास से 36 हजार रूपये नकद और ताश की पत्तिया बरामद की गई है। फ़िलहाल सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला कायम कर उन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

Facebook



