Human Trafficking: छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी का बड़ा खुलासा, काम दिलाने के बहाने युवती को 1 लाख में बेचा, जबरन कराई शादी और किया दुष्कर्म
छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी का बड़ा खुलासा, काम दिलाने के बहाने युवती को 1 लाख में बेचा...Human Trafficking: Big disclosure of human trafficking
Human Trafficking | Image Source | IBC24
- सरगुजा में मानव तस्करी का खुलासा,
- काम का झांसा देकर युवती को 1 लाख में बेचा,
- जबरन शादी और दुष्कर्म,7 आरोपी गिरफ्तार,
अंबिकापुर : Human Trafficking: सरगुजा पुलिस ने मानव तस्करी के एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जिससे यह स्पष्ट होता है कि आज भी सरगुजा जैसे आदिवासी अंचल क्षेत्र की लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर शोषण का शिकार बनाया जा रहा है।
Human Trafficking: काम दिलाने का झांसा देकर युवती की तस्करी करने वाले गिरोह में शामिल चार अंतर्राज्यीय आरोपियों सहित कुल सात लोगों को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने युवती को उत्तर प्रदेश में एक लाख रुपये में बेच दिया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्होंने पीड़िता की मां और परिजन बनकर उसकी जबरन शादी कराई थी।
Human Trafficking: यह मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है जहां की रहने वाली एक युवती मानव तस्करों के झांसे में आ गई थी। उसे काम दिलाने के बहाने उत्तर प्रदेश ले जाया गया और वहां बेच दिया गया। परिजनों की शिकायत पर सरगुजा पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए युवती को उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया। वही तस्करी की वारदात में शामिल दो महिलाओं सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सरगुजा संभाग में लगातार मानव तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। जिस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सरगुजा पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार लिया है।

Facebook



