Reported By: Ravi Sisodiya
,Love Affair Scandal | Image Source | IBC24
इंदौर: Love Affair Scandal: राजा रघुवंशी की हत्या के बाद पूरे शहर में सनसनी फैली हुई है वहीं अब उनके भाई सचिन रघुवंशी पर उनकी पूर्व प्रेमिका ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने IBC24 को दिए बयान में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं जिनमें न सिर्फ सचिन बल्कि राजा रघुवंशी की निजी ज़िंदगी से जुड़े कई पहलुओं का ज़िक्र भी किया गया है।
Love Affair Scandal: पीड़िता का दावा है कि सचिन रघुवंशी ने राम मंदिर में उससे शादी रचाई थी जबकि वह पहले से ही शादीशुदा था। बिना तलाक लिए मंदिर में शादी करने के बाद दोनों लंबे समय तक रिश्ते में रहे और उनका एक बेटा भी हुआ। जब पीड़िता ने समाज में उसका हक़ मांगा तो सचिन ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया। आज वह अपने बेटे के लिए न्याय मांग रही हैं जब सचिन ने उन्हें समाज के सामने अपनाने से इनकार किया तो उन्होंने थाने पर इसकी शिकायत की मामला न्यायालय पहुंचा और सचिन को एक महीने जेल में भी रहना पड़ा।
Read More : Ratlam News: सीएम काफिले की 12 गाड़ियां रास्ते में बंद, पानी मिला डीजल भरने से मचा हड़कंप, पेट्रोल पंप सील
Love Affair Scandal: पीड़िता का कहना है कि आज उनके भाई की हत्या हुई तो वह उनके लिए न्याय रहे हैं लेकिन उनके बेटे के लिए वे कुछ नहीं कह रहे। वही पीड़िता ने यह भी बताया कि सचिन के भाई राजा की भी गर्लफ्रेंड थी वह 3 साल तक उसके साथ रिलेशनशिप में थी । सुंदर पढ़ी लिखी थी लेकिन उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि कैसे राजा ने अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़कर सोनम से शादी की ।