Publish Date - June 27, 2025 / 05:52 PM IST,
Updated On - June 27, 2025 / 05:52 PM IST
Raja Raghuvanshi Girlfriend | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी की एक्स गर्लफ्रेंड,
राजा रघुवंशी की 3 साल तक थी गर्ल फ्रेंड,
सोनम से ज्यादा सुंदर थी राजा की गर्ल फ्रेंड,
इंदौर: Raja Raghuvanshi Girlfriend: बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज़ नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब इस मामले में एक बड़ा मोड़ तब आया जब राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी की एक्स गर्लफ्रेंड ने IBC24 पर चौंकाने वाले खुलासे किए। IBC24 से बातचीत के दौरान उसने राजा रघुवंशी की निजी ज़िंदगी से जुड़े कई राज़ उजागर किए हैं।
Raja Raghuvanshi Girlfriend: गर्लफ्रेंड के मुताबिक राजा रघुवंशी की लगभग तीन साल तक एक बेहद खूबसूरत और पढ़ी-लिखी लड़की से रिलेशनशिप रही थी। उसने कहा कि राजा की पूर्व प्रेमिका का स्वभाव बेहद अच्छा था और वह सोनम से कहीं ज्यादा सुंदर थी। बावजूद इसके राजा ने उस लड़की को छोड़कर सोनम से शादी करने का फैसला लिया था।
Raja Raghuvanshi Girlfriend: बता दें की राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपियों से रोज़ नए-नए राज सामने आ रहे हैं जिससे केस की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझती नजर आ रही है। आरोपी जेल के सलाखों के पीछे है तो वही मुख्या आरोपी बेवफा सोनम के परिवार वाले भी राजा रघुवंशी के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक क्या खुलासे हुए हैं?
राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक तांत्रिक गतिविधियों, लव अफेयर और पारिवारिक साज़िश जैसी कई परतें सामने आ चुकी हैं। हाल ही में राजा के भाई की पूर्व प्रेमिका ने भी निजी जीवन से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
क्या राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम मुख्य आरोपी है?
जी हां, राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम को मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि उसकी भूमिका हत्या की साजिश में अहम रही है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच किस स्तर पर है?
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और केस की कई कड़ियाँ खुल चुकी हैं। सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और गवाहों के बयान जांच में सहायक साबित हो रहे हैं।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में पूर्व प्रेमिका के बयान का क्या महत्व है?
पूर्व प्रेमिका के बयान से राजा रघुवंशी के निजी जीवन और सोनम से शादी के फैसले के पीछे की मानसिकता को समझने में मदद मिल रही है। यह बयान केस की साजिश और भावनात्मक पहलुओं को उजागर करता है।
क्या राजा रघुवंशी हत्याकांड में और गिरफ्तारी हो सकती है?
संभावना है कि पुलिस जांच के दौरान और नए नाम सामने आ सकते हैं। इसीलिए जांच टीम सभी संभावित लिंक की पड़ताल कर रही है।