Shadi ke Liye CM ko likha Letter: "Government, please get me

Shadi ke Liye CM ko likha Letter: “शादी करवा दीजिए सरकार, घरवाले नहीं दे रहे ध्यान” सुशासन तिहार में 46 साल के शख्स ने लगाई अनोखी गुहार

सुशासन तिहार में 46 साल के शख्स ने लगाई अनोखी गुहार...Letter written to CM for marriage: "Government, please get me married, family members

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Soni

Modified Date: April 12, 2025 / 04:21 PM IST
,
Published Date: April 12, 2025 4:15 pm IST

अंबिकापुर: Shadi ke Liye CM ko likha Letter: छत्तीसगढ़ में चल रहे सुशासन तिहार के तहत जनता से सरकार के लिए लाखों आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें अधिकतर आवेदन बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली, पानी और स्वच्छता को लेकर हैं। लेकिन कुछ आवेदन ऐसे भी सामने आ रहे हैं, जो न केवल अनोखे हैं, बल्कि लोगों का ध्यान भी अपनी ओर खींच रहे हैं। ऐसा ही एक आवेदन आया है अंबिकापुर के भफौली गांव से, जहां एक संविदा कर्मचारी ने अपनी शादी को लेकर सरकार से मदद मांगी है।

Read More : Chhattisgarh Hanuman Temple: भारत का एक मात्र ऐसा हनुमान जी का अनोखा मंदिर, जहां होती है स्त्री रूप में पूजा, दर्शन मात्र से दूर हो जाते संकट

मनोज टोप्पो की गुहार: “अब तो मेरी शादी करवा दीजिए”

Shadi ke Liye CM ko likha Letter: 46 वर्षीय मनोज टोप्पो, जो एक स्कूल में स्वीपर के रूप में कार्यरत हैं अब भी अविवाहित हैं। उनका कहना है कि उम्र बढ़ने के बावजूद न तो घरवाले उनकी शादी में कोई रुचि ले रहे हैं और न ही समाज से कोई सहयोग मिल रहा है। ऐसे में उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को आवेदन देकर गुहार लगाई है कि उनके लिए एक अच्छी लड़की देखकर उनकी शादी कराई जाए। मनोज का यह आवेदन जैसे ही सामने आया, मीडिया और सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गया। लोग इस मुद्दे पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं कुछ इसे बेहद संवेदनशील मान रहे हैं तो कुछ इसे सामाजिक ताने-बाने से जोड़कर देख रहे हैं।

Read More : High Profile Suicide Case Janjgir: 1.60 करोड़ की धोखाधड़ी और मौत की साजिश का पर्दाफाश! जांजगीर पुलिस ने मुख्य आरोपी को मुंबई से किया गिरफ्तार

ससुराल जाने के लिए मांगी बाइक

Shadi ke Liye CM ko likha Letter: मनोज के आवेदन के कुछ ही दिन बाद मैनपाट से भी एक दिलचस्प मांग सामने आई। एक युवक ने सरकार से बाइक की मांग की। उसका कहना था कि उसे अपनी ससुराल जाने में दिक्कत होती है और ऐसे में यदि उसे बाइक मिल जाए तो यह समस्या हल हो सकती है। यह मांग भी चर्चा में है और लोगों के बीच हल्की मुस्कान के साथ गंभीर सोच भी ला रही है।

Read More : Sakti Murder Case Update: युवक की हत्या कर शव को घर में दफनाने का सनसनीखेज मामला, 8 माह बाद खुला खौफनाक राज, जानकर रह जाएंगे दंग

आम लोगों की उम्मीदें बदल रहीं हैं

Shadi ke Liye CM ko likha Letter: इन आवेदनों से यह स्पष्ट होता है कि अब आम नागरिक केवल बुनियादी समस्याओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सरकार को अपनी निजी और सामाजिक जिंदगी में भी सहयोगी के रूप में देखना शुरू कर चुके हैं। सुशासन तिहार जैसी पहलें लोगों को एक मंच देती हैं जहां वे बेझिझक अपनी बातें रख सकते हैं – चाहे वे सड़क की हों या रिश्तों की।

शादी के लिए CM को लिखा लेटर क्या है?

यह एक अनोखा आवेदन है जो छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर निवासी मनोज टोप्पो ने सुशासन तिहार के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग को दिया, जिसमें उन्होंने सरकार से अपने लिए शादी करवाने की गुहार लगाई।

मनोज टोप्पो ने शादी के लिए CM को क्यों लिखा लेटर?

मनोज टोप्पो 46 वर्ष के हैं और अब तक अविवाहित हैं। उनका कहना है कि घरवाले और समाज उनकी शादी को लेकर कोई पहल नहीं कर रहे, इसलिए उन्होंने सरकार से मदद मांगी।

क्या सरकार शादी के लिए CM को लिखा ऐसा कोई लेटर स्वीकार करती है?

आमतौर पर सरकार इस तरह के व्यक्तिगत मामलों में सीधे हस्तक्षेप नहीं करती, लेकिन सुशासन तिहार जैसे कार्यक्रमों में जनता की भावनाएं भी सामने आती हैं, जिनका संज्ञान प्रशासन ले सकता है।

क्या यह "शादी के लिए CM को लिखा लेटर" वायरल हुआ है?

हां, मनोज टोप्पो का यह आवेदन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और कई न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स ने इसे कवर भी किया।

ससुराल जाने के लिए बाइक मांगने वाला आवेदन भी शादी के लिए CM को लिखा लेटर जैसा ही है क्या?

हां, मैनपाट के युवक द्वारा ससुराल जाने के लिए बाइक मांगना भी एक अनोखा आवेदन है, जो इसी तरह शादी से जुड़ी व्यक्तिगत समस्याओं को सरकार के सामने रखता है।