Ambikapur news: 3 माह की दुधमुही बच्ची की दर्दनाक मौत, नशे की हालत में धुत्त पड़ोसी ने किया था ऐसा कांड, सदमे में आया परिवार
3 माह की दुधमुही बच्ची की दर्दनाक मौत, नशे की हालत में धुत्त पड़ोसी ने किया था ऐसा कांड, सदमे में आया परिवार Painful death of 3 month old baby girl
Neighbor youth in a state of intoxication sitting on top of a 3-month-old baby girl sleeping in the cot at home
Painful death of 3 month old baby girl: अंबिकापुर। रंगों के त्यौहार होली का पर्व सभी की तरह मना रहा था परिवार तभी आंधी की तरह आई दुधमुही बच्ची की मौत। जी हां, आपको बता दे कि सरगुजा जिले के सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम गिरहुलडीह में राजकुमारी नागवंशी अपने पति गोपाल नागवंशी के साथ अपनी महज 3 माह की दुधमुही बच्ची कुमारी लोली नागवंशी को दूध पिलाकर खाट पर सुलाकर होली खेल रहीं थी, तभी गांव का 35 वर्षीय आरोपी युवक जंगलू नागवंशी शराब के नशे में धुत्त होकर उनके घर आया और खाट पर सो रहीं 3 माह की दुधमुही बच्ची कुमारी लोली नागवंशी के ऊपर बैठ गया।
Read more: सुप्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को दी चुनौती, ऐसा काम करने पर 1 करोड़ रूपये का इनाम देने की घोषणा
जब परिवारवालों ने अपनी दुधमुही बच्ची कुमारी लोली के ऊपर बैठे नशें की हालत में धुत्त जंगलू नागवंशी को देखकर चिल्लाया तो आरोपी जंगलू वहां से भागकर फरार हो गया, वहीं इधर दम घुटने से 3 माह की दुधमुही बच्ची की मौत हो चुकी थी। परिवारवालों ने जब अपनी दुधमुही बच्ची को मृत पाया तो उनके होली का त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गई। परिवारवालों ने इसकी सूचना तत्काल सीतापुर पुलिस को देते हुए पूरें घटनाक्रम से अवगत कराया। तब सीतापुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका 3 माह की दुधमुही बच्ची के शव का पंचनामा तैयार करते हुए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी हत्यारे जंगलु नागवंशी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
Read more: जिला अस्पताल में फिर से शुरू होगी सालों से बंद पड़ी ये सुविधा, आदेश जारी
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने नशें की हालत में धुत्त होकर ऐसा करने का जुर्म कबूल किया, वहीं मामलें में सीतापुर पुलिस ने आरोपी जंगलू के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी जंगलू नागवंशी को न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल अंबिकापुर भेज दिया है। मामलें में आगे की विवेचना शुरू कर दी है जिसकी पुष्टि करते हुए सीतापुर एसडीओपी डॉक्टर ध्रुवेश जायसवाल ने IBC24 न्यूज चैनल को इसकी जानकारी दी। बहरहाल आपने देखा कि आखिरकार आरोपी जंगलू के शराब का नशा उसके ऊपर इतना हावी हो गया कि उसे सुझा ही नहीं कि उसने क्या कर दिया, वहीं उसके इस करतूत के लिए अब उसे अपनी सारी जिंदगी सलाखों के पीछे काटनी पड़ेगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



