राम आएंगे! प्रेग्नेंट महिलाएं 22 जनवरी को कराना चाह रहीं डिलेवरी, डॉक्टर्स ने भी की तैयारी

Pregnant women want to deliver on January 22:

राम आएंगे! प्रेग्नेंट महिलाएं 22 जनवरी को कराना चाह रहीं डिलेवरी, डॉक्टर्स ने भी की तैयारी

Pregnant women want to deliver on January 22

Modified Date: January 19, 2024 / 11:28 pm IST
Published Date: January 19, 2024 11:28 pm IST

Pregnant women want to deliver on January 22: अंबिकापुर। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक है। इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए कई लोगों ने खास तैयारी भी कर रखी है और कई प्रेग्नेंट महिलाएं इस खास दिन में डिलेवरी कराना चाहती हैं और इसकी तैयारी भी कर रखी है।

दरअसल 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने जा रही है। इस दिन नए आने वाले मेहमान के स्वागत के लिए भी लोग तैयारी में है। जिन गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी 22 जनवरी के आसपास है। वो परिवार भी ये चाह रहा है कि उनके घर नए मेहमान का आगमन खास दिन पर हो। यही कारण है कि ऐसे लोग डाक्टर से कंस्लट कर रहे हैं कि उनकी डिलेवरी 22 जनवरी को ही हो।

इधर डॉक्टरों की माने तो उनके पास ऐसे बहुत से लोग पहंुच रहे हैं जो 22 जनवरी को डिलेवरी कराना चाह रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर भी इसके लिए प्लान कर रहे हैं। डाक्टर का कहना है कि डिलेवरी वैसे तो अपने तय समय पर ही होती है मगर कुछ ऐसे मरीज जिनका टाइम पूरा हो गया है और उनका सीजर से डिलेवरी होना तय है। उनके लिए 22 जनवरी का दिन और समय तय किया गया है। मगर सभी का उसी समय पर डिलवरी हो ये संभव नहीं। ऐसे में डॉक्टरों ने भी इसके लिए तैयारी कर ली है।

 ⁠

ऐसे में कहा जा सकता है कि 22 जनवरी 2024 के ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए अलग अलग लोगांे ने अपने हिसाब से तैयारी कर ली है ताकि 22 जनवरी का दिन उनके लिए बेहद खास हो सके और 22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन उनके लिए और भी खास हो सके।

read more: Uma Bharti Big Statement : राम के अस्तित्व को नकारने वाले अयोध्या जाने के लायक नहीं, उमा भारती ने विपक्ष पर साधा निशाना

read more: Medical Store Sealed In Kondagaon: नशीली दवाआों के खिलाफ प्रशासन सख्त, औषधि विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो मेडिकल स्टोर को किया सील


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com