हाथ में कटोरा थामे भीख मांग रहे एसआई भर्ती के अथ्यर्थी, परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं करने से नाराज

chhattisgarh SI recruitment latest update: अभ्यर्थियों ने सभी शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर सरकार से जल्द रिजल्ट घोषित करने की मांग की है। वहीं गृह मंत्री के जल्द रिजल्ट घोषणा के बयान पर उन्होंने कहा कि वे अपना काम कर रहे हैं

हाथ में कटोरा थामे भीख मांग रहे एसआई भर्ती के अथ्यर्थी, परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं करने से नाराज

chhattisgarh SI recruitment latest update

Modified Date: September 8, 2024 / 09:04 pm IST
Published Date: September 8, 2024 9:02 pm IST

दुर्ग:  chhattisgarh SI recruitment latest update, प्रदेश में सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए परीक्षा का रिजल्ट ना आने से नाराज दुर्ग जिले के अभ्यर्थियों ने आज दुर्ग के राजेंद्र प्रसाद चौक में भीख मांगकर प्रदर्शन किया। महिला पुरुष सभी अभ्यर्थियों ने मिलकर इस प्रदर्शन को किया। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को प्रदर्शन करते देख भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

अभ्यर्थियों ने सभी शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर सरकार से जल्द रिजल्ट घोषित करने की मांग की है। वहीं गृह मंत्री के जल्द रिजल्ट घोषणा के बयान पर उन्होंने कहा कि वे अपना काम कर रहे हैं, हम अपना काम कर रहे हैं। जैसे ही रिजल्ट आएगा हम भी अपने प्रदर्शन को बंद कर देंगे।

read more: बैंक ऋण में गिरावट से निर्यातकों को नुकसान, 11 सितंबर को गोयल के साथ बैठक में उठेगा मुद्दा

 ⁠

राजधानी रायपुर में भी किया प्रदर्शन

chhattisgarh SI recruitment latest update इसके पहले राजधानी रायपुर में बीते दिन शनिवार को ऐसा ही प्रदर्शन किया गया था। सब इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम छह साल बाद भी जारी नहीं किए जाने से परेशान अभ्यार्थी सड़क पर भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया। राजधानी पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि इतने लंबे समय से इंतजार करते हुए वे मानसिक रूप से थक चुके हैं। अब जब तक रिज़ल्ट नहीं निकाली जाएगा, तब तक रायपुर से अपने घर नहीं जाएंगे, और सड़क पर भीख मांगकर गुजारा करेंगे।

read more: अंबिकापुर में एल्युमिना रिफाइनरी में बड़ा हादसा, अब तक 4 मजदूरों की मौत, तीन घायल

बता दें कि सब इंस्पेक्टर संवर्ग भर्ती परीक्षा के भर्ती प्रक्रिया को 6 वर्ष पूर्ण होने वाले है। इस भर्ती के सभी चरण पूर्ण हो चुके हैं, अब केवल अंतिम परिणाम/चयन सूची आना ही बाकी है। विषय पर हाई कोर्ट ने 90 दिन के अंदर रिजल्ट सहित पूरी भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आदेशित किया था, और यह समय सीमा भी 10 सितंबर को समाप्त हो रही है। ऐसे में अभ्यर्थी गृहमंत्री विजय शर्मा के पास पहुंचे थे। अब देखना होगा कि कब तक इनका रिजल्ट आता है ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com