Ambikapur News: एक साथ उठी दो सगे भाइयों की अर्थी… बड़े भाई की मौत के बाद थम गई छोटे भाई की भी सांसे, वजह जानकर दहल उठेगा आपका भी दिल

अंबिकापुर में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई। ये हादसा बड़े भाई की दुर्घटना की खबर सुनकर छोटे भाई के मौके पर पहुंचने के दौरान हुआ। हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डाल दिया है। 

Ambikapur News: एक साथ उठी दो सगे भाइयों की अर्थी… बड़े भाई की मौत के बाद थम गई छोटे भाई की भी सांसे, वजह जानकर दहल उठेगा आपका भी दिल

Alwar Road Accident News/ Image Source: IBC24

Modified Date: October 29, 2025 / 12:23 pm IST
Published Date: October 29, 2025 12:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बड़े भाई की चठिरमा में खड़ी ट्रक से टकराने से मौत हुई।
  • छोटे भाई को बड़े भाई की मदद के लिए जाते समय कार ने टक्कर मारी।
  • हादसे के बाद परिवार और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

Ambikapur News: अंबिकापुर में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई। ये हादसा बड़े भाई की दुर्घटना की खबर सुनकर छोटे भाई के मौके पर पहुंचने के दौरान हुआ। हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डाल दिया है।

अंबिकापुर में एक बेहद दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई। बड़े भाई की मौत एक ट्रक से टकराने के कारण हुई और जैसे ही छोटे भाई ने उसकी मदद के लिए मौके पर जाने की कोशिश की, उन्हें भी एक कार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल छोटे भाई को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। ये घटना परिवार और पूरे इलाके के लिए बड़ा सदमा साबित हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज़ रफ्तार और सड़क पर लापरवाही इस हादसे की मुख्य वजह रही, जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बड़े भाई के बाद छोटे भाई की भी मौत

जानकारी के अनुसार बड़े भाई की चठिरमा में खड़ी ट्रक से टकराने के कारण मौत हो गई। ये घटना अचानक हुई और स्थानीय लोगों के लिए बहुत दुखद थी। बड़े भाई के हादसे की खबर पता चलते ही छोटा भाई तुरंत मौके पर पहुँचने को निकला। छोटा भाई जैसे ही बड़े भाई की मदद के लिए निकला, उसी समय उन्हें भी एक कार ने टक्कर मार दी।

 ⁠

पूरे इलाके को शोक

गंभीर रूप से घायल छोटे भाई को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान छोटे भाई की भी मौत हो गई। इस घटना ने परिवार और पूरे इलाके को शोक में डाल दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर तेज़ रफ्तार और लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ। दुर्घटना स्थल पर ट्रक और कार के निशान देखने को मिले। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।