This browser does not support the video element.
अंबिकापुर। boys stole bike from petrol pump : अंबिकापुर के एक पेट्रोल पंप का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देर रात 3 युवक बाइक चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों युवक पहले बाइक से पेट्रोल निकालते हैं, फिर बाइक भी चोरी कर लेते हैं।
boys stole bike from petrol pump : दरअसल, अंबिकापुर के एक पेट्रोल पंप में देर रात करीबन 2 बजे तीन युवक बाइक चोरी कर ले गए। युवकों ने पहले बाइक में से पेट्रोल निकाला फिर बाइक भी ले कर फरार हो गए। ये पूरा मामला आरके पेट्रोल पंप मणीपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस इन तीनों युवकों की तलाश कर रही है।