Amit Shah Dantewada Visit: ‘बस्तर पंडुम’ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रामविचार नेताम बोले- जल्द ही नया इतिहास लिखेगा बस्तर

'बस्तर पंडुम' में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, Amit Shah Dantewada Visit: Ramvichar Netam said- Bastar will soon write a new history

Amit Shah Dantewada Visit: ‘बस्तर पंडुम’ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रामविचार नेताम बोले- जल्द ही नया इतिहास लिखेगा बस्तर
Modified Date: April 5, 2025 / 03:01 pm IST
Published Date: April 5, 2025 1:40 pm IST

दंतेवाड़ाः Amit Shah Dantewada Visit: देश के गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। शाह ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन किए। इसके बाद वे बस्तर पंडुम कार्यक्रम शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी और माई दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। CM साय और डिप्टी CM ने अमित शाह को गौर मुकुट पहनाया। साथ ही ध्रुवा जनजाति के प्रसिद्ध सिहाड़ी बीज से बनी माला पहनाकर स्वागत किया गया।

Read More : Pendra Road Accident Live Video: सड़क पार कर रही थी महिलाएं… बाइक सवार तीन युवकों ने मार दी जोरदार टक्कर, खौफनाक हादसा CCTV में हुआ कैद

इस मौके पर मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि गांव गांव में बस्तर पंडुम शुरू हुआ। ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक चला। अब संभाग स्तरीय कार्यक्रम है। जिसका समापन है। बस्तर में शांति के लिए, विकास के लिए संस्कृति के संवर्धन के लिए काम चल रहा है। अमित शाह की उपस्थिति में समापन है। मैं बस्तर में मां दंतेश्वरी की धरा पर उनका स्वागत करता हूं। जल्द ही हमारा बस्तर नया इतिहास लिखेगा और नक्सलवाद का खात्म होगा।

 ⁠

Read More : 20 Leaders Resign From JDU: वक्फ बिल का समर्थन करना नीतीश कुमार को पड़ा भारी, 5 दिग्गजों के बाद अब एक साथ 20 मुस्लिम नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा

शाह की सुरक्षा में करीब 3 हजार जवान तैनात

Amit Shah Dantewada Visit: शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस लाइन कार्ली से लेकर मंदिर और सभा स्थल समेत आस-पास के इलाके में करीब 2 से 3 हजार जवानों को तैनात किया गया है। डॉग स्क्वायड की टीम भी सर्च कर रही है। वहीं बाहर से आने-जाने वाली वाहनों की चेकिंग की जा रही है। कार्यक्रम स्थल से लेकर, बाहर सड़क तक करीब 150 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं। हर एक मूवमेंट की निगरानी रखी जा रही है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।