रायपुरः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे और विकास से जुड़े हुए कई कामों का उद्धाटन और शिलान्यास करेंगे। समीक्षा बैठक भी करेंगे। कल यानी रविवार को अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इसके बाद 23 जून, गृहमंत्री शाह नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले का दौरा करेंगे। दोपहर 12:15 बजे वो इरकभट्टी पहुंचेंगे। इसके बाद अति नक्सल प्रभावित इरकभट्टी के BSF कैंप जाएंगे और नियद नेल्लानार योजना की समीक्षा करेंगे। साथ ही यहां वो स्थानीय अबूझमाड़िया जनजाति समाज के लोगों से बातचीत भी करेंगे और BSF कैम्प इरकभट्टी में जवानों के साथ भोजन करेंगे। इसके बाद नक्सल मोर्चे में तैनात जवानों से संवाद करेंगे। खासकर शाह बस्तर फाइटर और DRG के जवानों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे और यहां वो लगभग 3 घंटे तक जवानों के बीच मौजूद रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाह 22 जून दोपहर 1.40 बजे गृहमंत्री अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वो दोपहर 2 बजे नवा रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान कई निर्माण कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 23 जून को दोपहर 12:15 बजे, बस्तर के नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित इरकभट्टी BSF कैंप जाएंगे, जहां वो दोपहर 12:25 बजे इरकभट्टी के ग्रामीणों से संवाद करेंगे।