छत्तीसगढ़ से कटा आंध्र और उड़ीसा, भारी बारिश से बंद हुए ये नेशनल हाइवे, इस इलाके के 40 गांव बाढ़ की चपेट में
national highways closed due to heavy rains: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, बस्तर संभाग में बारिश का रेड अलर्ट बना हुआ है, बीजापुर में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। यहां 131 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई है।
Andhra and Orissa cut off from Chhattisgarh
Andhra and Orissa cut off from Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, बस्तर संभाग में बारिश का रेड अलर्ट बना हुआ है, बीजापुर में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। यहां 131 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई है। वहीं बस्तर संभाग में औसत से 27 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई है। वहीं पूरे प्रदेश में औसत से मात्र 3 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। सरगुजा को छोड़कर प्रदेश के बाकी 4 संभाग में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
read more: Crime: पत्थर को सोना बनाने वाले पारस के लिए बैगा की बेरहमी से हत्या| जानिए कत्ल की ये सनसनीखेज कहानी
इधर केशकाल में बारिश को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है, मंत्री कवासी लखमा ने सभी कलेक्टर से फोन पर चर्चा करके निर्देश दिया है। जहां भी नदी नाला उफान पर हैं सभी जगह जिला प्रशासन और पुलिस तैनात है। जो कि किसी भी प्रकार की जनहानि होने पर प्रशासन मदद करेगी। वहीं राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि भी बाढ में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं।
read more: श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त : संसद अध्यक्ष
वहीं धमतरी जिले में पिछले 9 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। आठदाहरा, सीतानदी, सेंदूर नदी उफान पर हैं। उड़ीसा राज्य को जोड़ने वाले मार्ग में आवागमन ठप्प है। सिहावा-बोराई मार्ग, धमतरी से नगरी मार्ग, केरेगांव से गट्टासिल्ली मार्ग में आवागमन ठप्प है। नगरी इलाके के करीब 40 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। रिसगांव, गादुल, बहरा, खल्लारी, बस्तर बुडरा गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है।
read more: Satna Elections 2022 : अंतिम चरण के लिए जारी मतदान | कलेक्टर ने लिया जायजा…
बीजापुर में बीते 5 दिन से लागातार बारिश हो रही है। NH 63 बीजापुर से हैदराबाद आवागमन बंद है। NH 163 बीजापुर से भोपालपट्नम आवागमन बंद हो गया है, नदी समेत छोटे बड़े नाले उफान पर हैं। बासागुड़ा, सिलगेर, फारसेगढ़,गंगालूर समेत सैकड़ों गांव टापू बन गए हैं। यहां अब भी मूसलाधार बारिश जारी है। जिले में 810.9 मिलीमीटर बारिश हुई है।

Facebook



