CG News: मंत्री रामविचार नेताम के सामने रोने लगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेक्टर सुपरवाइजर पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो हुआ वायरल

CG News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंत्री नेताम के सामने ही रोने लगी और सेक्टर सुपरवाइजर पर पैसे मांगने और मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 01:53 PM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 02:57 PM IST

CG News/ Image Credit: IBC24

बैकुंठपुर: CG News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम बैकुंठपुर के कठौतिया में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। इस दौरान वहां कुछ ऐसा हुआ कि, हर कोई हैरान हो गाया। दरअसल, समाधान शिविर में आंगनबाड़ी की महिला कार्यकर्ता भी पहुंची हुई थी। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंत्री नेताम के सामने ही रोने लगी और सेक्टर सुपरवाइजर पर पैसे मांगने और मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: CG News: स्कूली शिक्षा व्यवस्था को बेहतर और ज्यादा प्रभावशाली बनाने युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू, मिलेगी अच्छी शिक्षा और शैक्षणिक वातावरण 

मंत्रियों ने अधिकारी को लगाई फटकार

CG News:  आंगबाड़ी कार्यकर्ता जब मंत्री राम विचार नेताम से शिकायत कर रही थी तब उनके साथ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक भैयालाल राजवाड़े, विधायक रेणुका सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष चंपा देवी पावले भी मौजूद थे। महिला कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनने के बाद मंत्री नेताम और श्याम बिहारी जायसवाल ने महिला बाल विकास अधिकारी को मंच पर बुलाकर फटकार लगाई। मंत्रियों ने कलेक्टर को जांच कर सस्पेंड करने और सेक्टर बदलने के निर्देश दिए हैं।