छत्तीसगढ़ प्रदेश कुनबी समाज की वार्षिक महापंचायत 28 मई को, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले होंगे मुख्य अतिथि |

छत्तीसगढ़ प्रदेश कुनबी समाज की वार्षिक महापंचायत 28 मई को, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले होंगे मुख्य अतिथि

Annual Mahapanchayat of Chhattisgarh Pradesh Kunbi Samaj : इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप नानाभाऊ पटोले, अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य कांग्रेस के उपस्थित होंगे। साथ ही रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं मंत्री रुद्र गुरु कुमार उपस्थित होंगे।

Edited By :   Modified Date:  May 26, 2023 / 07:54 PM IST, Published Date : May 26, 2023/7:54 pm IST

Annual Mahapanchayat of Chhattisgarh Pradesh Kunbi Samaj रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन छत्तीसगढ की वार्षिक महापंचायत 28 मई 2023 दिन रविवार को वृंदावन हाल रायपुर आयोजित की हैं। इस महापंचायत में छ. ग. प्रदेश कुनबी समाज महासंघठन छत्तीसगढ की ” कुनबी दर्शन” पत्रिका का विमोचन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप नानाभाऊ पटोले, अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य कांग्रेस के उपस्थित होंगे। साथ ही रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं मंत्री रुद्र गुरु कुमार उपस्थित होंगे।

read more: छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ : महाराष्ट्र के राज्यपाल ने ‘जल कलश’ यात्रा को हरी झंडी दिखाई

Annual Mahapanchayat of Chhattisgarh Pradesh Kunbi Samaj प्रदेश अध्यक्ष रंजीत भाऊ मुनेश्वर एवं प्रदेश सचिव अमित डोये ने बताया कि इस कार्यक्रम में समाज से संबधित विषयों पर विस्तार से चर्चा कर समाज को प्रगतिशील बनाने के लिए एकमत होकर पारित किया जाता है। जिससे पूरे प्रदेश के स्वजातीय को पालन करना अनिवार्य है। इसी के साथ प्रदेश के योग्य व्यक्ति को एवं महिलाओं को कुनबी गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही छत्तीसगढ की कुनबी समाज की अन्य जिला शाखाओं के पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।

read more: भारतीय मूल के अमेरिकी न्यायाधीश मेहता ने ‘ओथ कीपर्स’ के संस्थापक स्टीवर्ड रोड्स को 18 साल की सजा सुनाई

बता दें कि यह कार्यक्रम प्रति वर्ष एक बार होता है। जिसमें सभी जिलों के अध्यक्ष अपने जिले से सबंधित मुद्दे रखते हैं और उसका निराकरण किया जाता है। साथ ही समाज के लिए योग्य विषयों पर चर्चा करना है। यह जानकारी अमित डोये, प्रदेश सचिव प्रदेश कुनबी समाज महासंघठन, छत्तीसगढ़ ने दी है।