Online satta app Mahadev Book
भिलाई : Online satta app Mahadev Book : ऑनलाइन सट्टा एप्प महादेव बुक के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही दुर्ग पुलिस ने बालाघाट में संचालित महादेव बुक ब्रांच को ध्वस्त किया है। इस दौरान 7 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े है। आरोपियों के पास से 3 लेपटॉप, 11 मोबाइल, विभिन्न बैंकों की चेकबुक-पासबुक सहित बहीखाते से सम्बंधित रजिस्टर भी बरामद हुए है। इन खातों में करोड़ो के लेनदेन का ब्यौरा है।
Online satta app Mahadev Book : बता दे कि महादेव बुक एप्प के विरुद्ध दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाईयां कर रही है। पिछले 6 महीने के भीतर पुलिस ने 125 से अधिक लोगो पर कार्रवाई की है। वहीं देश के अलग-अलग राज्यो में संचालित 15 से अधिक ब्रांचों को ध्वस्त किया है। इसी कड़ी पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस का दावा है कि जब्त लैपटॉप, मोबाइल और बैंक ट्रांजेक्शन के सुक्षम विश्लेषण के बाद जल्द ही इससे जुड़े और भी कई खुलासे होंगे।