Chhattisgarh Police Suspend
बीजापुर। CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। बासागुड़ा थाना पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में तीन इनामी नक्सलियों समेत कुल 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों में से तीन पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
CG Naxal News: सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। जवानों ने नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। बरामद सामान में IED बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री, बैटरियां, वायर और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं शामिल हैं।
बता दें कि राज्य सरकार की नई रणनीति और केंद्र के सहयोग से नक्सल उन्मूलन अभियान को निर्णायक मोड़ पर पहुंचाया गया है। डेढ़ साल में चलाए गए अभियानों के सकारात्मक परिणाम मिले हैं। 1,428 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, जो पिछले पांच साल की तुलना में अधिक है। वहीं बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब तक 400 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं।