MLA Narayan Singh Patta. IBC24 Archive
मंडला। MLA Narayan Singh Patta: मध्यप्रदेश के बिछिया विधानसभा से कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। घटना रायसेन जिले के खोड़ी जमुनिया क्षेत्र में हुई, जहां गलत दिशा से आ रही एक कार ने विधायक के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विधायक की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि किसी प्रकार की जानहानि नहीं हुई।
MLA Narayan Singh Patta: मिली जानकारी के अनुसार बिछिया विधायक पट्टा भोपाल से मंडला वापस लौट रहे थे, तभी रायसेन जिले के खोड़ी जमुनिया के पास गलत दिशा से आ रही कार अचानक उनकी लेन में घुस गई। इससे दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विधायक की गाड़ी के आगे का हिस्सा टूट गया। गाड़ी में मौजूद सुरक्षा कर्मियों और ड्राइवर ने तुरंत स्थिति संभाली, जिससे बड़ा हादसा टल गया।