Chakubaji In Bhilai: भिलाई में फिर हुई चाकूबाजी, भंडारा बांट रहे युवक पर युवकों ने किया चाकू से वार, हालत गंभीर
Chakubaji In Bhilai: एक बार फिर भिलाई में चाकूबाजी हुई है। यहां तीन युवकों ने एक युवक को चाकू मार दिया। भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में
Chakubaji In Bhilai/ Image Credit : IBC24 File Photo
- छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में चाकूबाजी हुई है।
- यहां तीन युवकों ने एक युवक को चाकू मार दिया।
- भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
भिलाई: Chakubaji In Bhilai: छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में पिछले कुछ समय से चाकूबाजी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। शहर में आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर चाकूबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर भिलाई में चाकूबाजी हुई है। यहां तीन युवकों ने एक युवक को चाकू मार दिया।
युवक की हालत गंभीर
Chakubaji In Bhilai: मिली जानकरी के अनुसार, भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में शनिवार रात हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में भंडारे के समय वारदात को अंजाम दिया गया। यहां भंडारा बांट रहे युवक पर तीन युवकों ने चाकू से वार कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उसके दोस्त इलाज के लिए सुपेला अस्पताल लेकर पहुँचे। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ खुर्सीपार थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Facebook



