Fair Price Shop in CG
बिलासपुर: Fair Price Shop जनपद पंचायत तखतपुर के ग्राम नरोतीकापा (लमेर) में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए आवेदन मंगाये गये है। इच्छुक सहकारी सोसायटियां, महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत एवं अन्य उपभोक्ता 15 दिवस के भीतर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तखतपुर में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
Fair Price Shop महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां, अन्य सहकारी समितियों को उचित मूल्य दुकान आबंटित की जाएगी। महिला स्व सहायता समूह को आवेदन के 3 माह पूर्व पंजीकृत होना आवश्यक है। उचित मूल्य दुकान के लिए प्रतिभूति निक्षेप 5 हजार रूपये होगा। दुकान आबंटन स्वीकृत करने का पूर्ण अधिकार अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर में निहित होगा एवं किसी भी प्रकरण के विवाद की स्थिति में अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर का निर्णय अंतिम होगा।