मुठभेड़ में मारा गया नक्सलियों का एरिया कमांडर, पुलिस ने रखा था 5 लाख का इनाम
अरनपुर थाना क्षेत्र के बुरगुम में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक 5 लाख का इनामी नक्सली अर्जुन सोरी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। Area commander of Naxalites killed in encounter, police had kept a reward of 5 lakhs
naxali muthbhed
naxali encounter
दंतेवाड़ा। अरनपुर थाना क्षेत्र के बुरगुम में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक 5 लाख का इनामी नक्सली अर्जुन सोरी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। मारा गया नक्सली अर्जुन सोरी एरिया कमांडर था। इसके साथ ही पुलिस को पिस्टल, टिफ़िन बम समेत अन्य सामान बरामद हुए है।
ये भी पढ़ें: Edible oil Rates: सरसों तेल में बड़ी गिरावट, सोयाबीन और बिनौला तेल भी होगा सस्ता
बता दें कि इसके दो दिन पहले भानुप्रतापपुर में शुक्रवार की रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया गया था। DRG और SSB की संयुक्त पार्टी सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। सुरक्षाबलों को बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की खबर मिली थी। मुठभेड़ के बाद सुबह सर्चिंग के दौरान शवों को खींचकर ले जाने के निशान मिले थे, ताडोकी थानाक्षेत्र के कोसरूडा के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई थी। SP शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि की थी।
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री के निधन के 12 घंटे बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष थे अहमद हसन

Facebook



