आर्ना फाउंडेशन ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों लोगों ने उठाया इसका लाभ

free health camp: आर्ना फाउंडेशन ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों लोगों ने उठाया इसका लाभ, पहले भी कर चुके है बेसहारों की मदद

आर्ना फाउंडेशन ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों लोगों ने उठाया इसका लाभ

free health camp

Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: November 7, 2022 2:03 pm IST

Raipur free health camp: रायपुर। इन दिनों महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कई ग्रुप मदद के लिए आगे आ रहे है। जिसकी मदद से निशुल्क सिविरों का आयोजन कर अच्छा इलाज दिया जा रहा है। हाल ही में मदद का जिम्मा रायपुर की आर्ना फाउंडेशन ने उठाया है। ऑल इंडिया प्रोफशनल कांग्रेस के तत्वावधान से महिलाओं के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, इस मामले को लेकर HC का फैसला किया रद्द 

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Raipur free health camp: आर्ना फाउंडेशन की संचालिका अध्यक्षा रूना शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एस.बी.एच.ग्रुप साईं हॉस्पिटल न्यू राजेंद्र नगर के सहयोग से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शिव शक्ति नवदुर्गा मंदिर, बसन्त पार्क महावीर नगर में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, फिर बढ़ेगा 4% डीए,  डाउन ग्रेड पे-पुरानी पेंशन को लेकर हो सकती है घोषणा 

कई बिमारियों की हुई जांच

Raipur free health camp: इस दौरान महिलाओं को होने वाले बच्चेदानी,  दूरबीन द्वारा जांच, ब्लड प्रेशर,  शुगर जांच, प्रेग्नेंसी, मेनोपॉज समेत विभिन्न रोगों की जांच प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा निः शुल्क किया गया साथ ही आंखो की जांच भी की गई। यहां हर उम्र के लोगों ने इस निशुल्क शिविर में आकर अपने आंखों का और महिलाएं और बच्चों ने भी जांच करवाई।

ये भी पढ़ें- मैच के बीच रोहित शर्मा से मिलने जाना बच्चे को पड़ा महंगा, ठोका गया लाखों का जुर्माना 

पहले भी लगा चुकें है कई शिविर

Raipur free health camp: उन्होंने बताया कि उनके फाउंडेशन द्वारा इससे पहले भी स्वास्थ्य शिविर रक्तदान शिविर, ग्रीन कार्ड, भारतीय के लिए ब्यूटी पेजेंट, किये जा चुके है। इस शिविर मे 180  से अधिक लोगों ने निशुल्क सेवा प्राप्त की,  विशेष रुप से कॉस्मेटोलॉजिस्ट रूना शर्मा, रोमा तिवारी,  डॉ. शोभना राणा,  सोमा शर्मा,  मंगेश, नीलेश, प्रवाह अन्य लोग उपस्थित रहे। इस विशाल शिविर का नेतृत्व क्षितिज चंद्राकर ने किया ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...