ईमानदारी से कीमती नहीं लाखों के गहने! सफर के दौरान ऑटो में छूटा गहनों से भरा बैग, थाने पहुंचा ड्राइवर
ईमानदारी से कीमती नहीं लाखों के गहने! ! Auto driver returned a bag full of jewelry
राजनांदगांव: शहर के एक ऑटो ड्राइवर ने सोने-चांदी के गहनों से भरा बैग लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जितेंद्र देशमुख तीज के मौके पर बेटी को लेकर अपने घर दुर्ग लौट रहे थे। इसके लिए उन्होंने रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड तक ऑटो में सफर किया। फिर बस स्टैंड से दुर्ग के लिए रवाना हो गए।
इस बीच उन्हें याद आया कि बेटी के गहनों से भरा बैग ऑटो में ही छूट गया है, जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली थाने में दी। इधर, गहनों से भरा बैग लेकर ऑटो ड्राइवर देवेश सिंह भी कोतवाली थाने पहुंचा और जितेंद्र देशमुख और उनकी बेटी को बैग सौंप दिया, जिसकी TI वीरेंद्र चतुर्वेदी ने जमकर तारीफ की।

Facebook



